नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के वैज्ञानिकों से लगातार बातचीत कर रहे है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कल जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ. रेड्डी के दल से कोविड-19 के टीके को विकसित किए जाने के संबंध में बात करेंगे.

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह कल, 30 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोविड-19 के टीके को विकसित करने में जुटे तीन दलों के साथ बातचीत करेंगे. जिन टीमों से प्रधानमंत्री बात करेंगे, उनमें जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ. रेड्डी के दल शामिल हैं.