जम्मू-कश्मीर। किश्तवाड़ जिले में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई. साथ ही तीन लोग घायल भी हो गए. ये हादसा जिले के चटरू में हुआ. जहां एक टाटा सूमो टैक्सी चालक के नियंत्रण खो देने के बाद गाड़ी खाई में जा गिरी.

इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

मृतकों को दो लाख की राशि

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि “किश्तवाड़ में दुर्घटना से दुखी, मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ है. PMNRF से 2 लाख रुपये प्रत्येक मृतक के परिजनों को दिए जाएंगे. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे”.

इसे भी पढ़ें :