भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर जिले में दीवार गिरने से हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना में मृत बच्चों के परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। 

बड़ी खबरः सागर हादसा मामले में सीएम का बड़ा एक्शन, नगर पालिका अधिकारी और उपयंत्री को किया निलंबित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के सागर जिले में दीवार गिरने से हुआ हादसा हृदय विदारक है। पीएम ने मृतक बच्चों के शोकाकुल परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की है तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। 

CM मोहन ने राजगढ़ में की बड़ी घोषणा: मक्सी को बनाया जाएगा तहसील, विधायकों से कहा- ‘जो मांगोगे वो मिलेगा’, स्कूलों में पढ़ाया जाएगा भगवान सहस्त्रबाहु का गौरवशाली इतिहास

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के सागर जिले में पंडाल के नीचे जर्जर मकान गिरने और 9 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में सीएम डॉ मोहन यादव ने दुःख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है। सीएम ने ट्वीट पर शोक संवेदना जताते हुए घायलों के उचित इलाज के निर्देश के साथ शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m