नई दिल्‍ली। तीन कृषि कानून के विरोध में पिछले कई महीनों से चल रहे किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर रेडियो पर मन की बात कही. ‘मन की बात’ के इस 73वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने गणतंत्र दिवस पर दिल्‍ली में हुई हिंसा से लेकर केंद्रीय बजट और किसान आंदोलन को लेकर अपनी बात कही.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल के पहले मन की बात कार्यक्रम में कहा कि गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर जो हुआ उससे देश में गुस्‍सा है. तिरंगे का अपमान देख देश दुखी हुआ. दिल्ली में 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख, देश, बहुत दुखी भी हुआ. हमें आने वाले समय को नई आशा और नवीनता से भरना है. हमने पिछले साल असाधारण संयम और साहस का परिचय दिया. इस साल भी हमें कड़ी मेहनत करके अपने संकल्पों को सिद्ध करना है.

पीएम मोदी ने कहा की 15 दिन में 30 लाख कोरोना वैक्‍सीन का टीकाकरण कर चुका है. कोरोना वैक्‍सीन कार्यक्रम में आने एक और बात पर अवश्‍य ध्‍यान दिया होगा. संकट के समय में भारत, दुनिया की सेवा इसलिए कर पा रहा हैं क्‍योंकि भारत आज दवाओं और वैक्‍सीन को लेकर सक्षम है,आत्‍मनिर्भर है. यही सोच आत्‍मनिर्भर भारत अभियान की भी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से आजादी के नायकों के बारे में किताब लिखने का आह्वान करते हुए कहा कि इसके लिए इंडियन सेंवटी फाइव के निमित्‍त एक प्रयास किया जा रहा है. इससे सभी राज्‍यों और भाषाओं के युवा लेखकों को प्रोत्‍साहन मिलेगा. देश में बड़ी संख्‍या में ऐसे विषयों पर लिखने वाले लेखक तैयार होंगे. जिनका भारतीय विरासत और संस्‍कृति पर गहन अध्‍ययन होगा.

उन्होंने बेकार हुई सब्जियों से बिजली बनाने के हैदराबाद के बोयिनपल्‍ली में एक स्‍थानीय सब्‍जी मंडी का जिक्र करते हुए कहा कि सब्‍जी मंडियों में अनेक वजहों से काफी सब्‍जी खराब हो जाती है. लेकिन बोयिनपल्‍ली की सब्‍जी मंडी ने तय किया कि हर रोज बचने वाली इन सब्जियों को ऐसे ही फेंका नहीं जाएगा. सब्‍जी मंडी से जुड़े लोगों ने तय किया इससे बिजली बनाई जाएगी.

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, खेती को आधुनिक बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और अनेक कदम उठा भी रही है. सरकार के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे. उन्होंने झांसी में एक महीने तक चलने वाला स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल का जिक्र करते हुए कहा कि हर किसी को आश्‍चर्य होता है कि स्ट्रॉबेरी और बुंदेलखंड. लेकिन ये सच्‍चाई है.

उन्होंने कहा कि अब बुंदेलखंड में स्ट्रॉबेरी की खेती को लेकर उत्‍साह बढ़ रहा है और इसमें बहुत बड़ी भूमिका झांसी की एक बेटी ने निभाई है. गुरलीन चावला लॉ की छात्रा है. उन्‍होंने अपने घर पर और फिर खेत में स्ट्रॉबेरी की खेती का सफल प्रयोग कर ये विश्‍वास जगाया है कि झांसी में भी ये हो सकता है.

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि इस बार 26 जनवरी की परेड में भारतीय वायुसेना की दो महिला ऑफिसर ने नया इतिहास रच दिया. क्षेत्र कोई भी हो, देश की महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है. लेकिन, अक्सर हम देखते हैं, कि देश के गांवों में हो रहे इसी तरह के बदलाव की उतनी चर्चा नहीं हो पाती है.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=gXhxGENELes[/embedyt]