लखनऊ। उत्तर प्रदेश के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच रहे हैं. इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के साथ कल्याण सिंह के आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को किया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक के साथ 23 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.

तय कार्यक्रम के अनुसार, कल्याण सिंह जी का पार्थिव शरीर सुबह 11 बजे तक उनके मॉल एवेन्यू आवास में दर्शनार्थ रखा जाएगा. 11 से 1 बजे तक विधान मंडल कार्यालय और 1-3 पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा. कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं आज श्रद्धांजलि देने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उमा भारती, विनय कटियार, जम्मू के राज्यपाल मनोज सिन्हा, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सहित भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता पहुंचेंगे.

इस बीच कल्याण सिंह के निधन पर राजनीतिक दल के नेताओं, सहयोगियों, समर्थकों और परिचतों का शोक व्यक्त करने के साथ उनके अंतिम दर्शन करने और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने का दौर जारी है. बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कल्याण सिंह के लखनऊ स्थित आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कल्याण सिंह के बेटे और पोते से मुलाक़ात कर संवेदनाएं व्यक्त की. समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव भी कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने उनके निवास पहुंची थीं.