नई दिल्ली। कोरोना वायरस की तबाही से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. ऑक्सीजन और दवाओं की कमी को लेकर रोज लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच PM नरेंद्र मोदी ने कोरोना मरीजों को दी जा रही मेडिकल सुविधाओं की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की है. साथ ही कोरोना के बीच उपजे ब्लैक फंगस की बीमारी पर भी चर्चा हुई. PM मोदी ने इस दौरान ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की.
ऑक्सीजन को लेकर की हाई लेवल मीटिंग
हाई लेवल मीटिंग में PM ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य सरकारों को समयबद्ध तरीके से वेंटिलेटर के संचालन के लिए कहा जाए. पीएम ने कहा कि राज्य सरकारें वेंटिलेटर निर्माताओं की मदद से तकनीकी और प्रशिक्षण मुद्दों को हल करने की पहल करें.
ब्लैक फंगस पर भी हुई चर्चा
बैठक में पीएम ने देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता और आपूर्ति की स्थिति का जायजा लिया. पीएम को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, ऑक्सीजन सिलेंडरों की खरीद की स्थिति के साथ-साथ देश भर में लगाए जा रहे पीएसए प्लांट्स की स्थिति के बारे में भी बताया गया.
बैठक में भारतीय रेल की ऑक्सीजन ट्रेनों और वायुसेना के विमानों द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में की जा रही ऑक्सीजन की सप्लाई के बारे में भी बताया गया. अभी तक 100 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों की मदद से 9 राज्यों को मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई की जा चुकी है.
बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी ने देश में फैल रहे ब्लैक फंगस की भी जानकारी मांगी. अधिकारियों ने ब्लैक फंगस के शिकार हो रहे मरीजों की जानकारी दी. इसमें कई राज्यों में ब्लैक फंगस का कहर जारी है. पीएम मोदी ने अधिकारियों से दवाइयों को लेकर कई निर्देश दिए हैं.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक