PM Modi Mauritius Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मॉरीशस के दो दिन के राजकीय दौरे पर हैं. देर शाम मॉरीशस (Mauritius) के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम (Navin Ramgoolam) ने उन्हें देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा. इसके बाद मॉरीशस के पोर्ट लुईस (Port Louis) में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत की. PM मोदी ने कहा, मैंने आपके निर्णय (सर्वोच्च सम्मान देने का) को विनम्रता से स्वीकार किया है. यह भारत (India) और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान है. ये 140 करोड़ लोगों का सम्मान है.”प्रधानमंत्री ने यहां कहा कि मॉरीशस में मिनी हिंदुस्तान बसता है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखूल को बिहार का मखाना उपहार में दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था जब भारत के पश्चिमी हिस्से में मिठाइओं के लिए मॉरीशस से भी चीनी आती थी. शायद यह भी एक वजह रही कि गुजराती में चीनी को मोरिस कहा गया. समय के साथ भारत और मॉरीशस के रिश्तों की यह मिठास और भी बढ़ती जा रही है. इसी मिठास के साथ मैं मॉरीशस के सभी लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर हार्दिक बधाई देता हूं.”
नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले फरार आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सजा, NIA बोली- जल्द ही पकड़ लेंगे
‘यहां की मिट्टी में हमारे पुरखों का खून-पसीना’- पीएम मोदी
संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने मॉरीशस के अपने पुराने दौरे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “जब 10 साल पहले मैं मॉरीशस आया था, उस साल होली एक हफ्ते पहले बीत चुकी थी. तब मैं भारत से भगवा की उमंग अपने साथ लेकर आया था. इस बार मॉरीशस से होली के रंग अपने साथ लेकर भारत जाऊंगा. मैं जब भी यहां आता हूं तो ऐसा लगता है अपनों के बीच ही तो आया हूं. यहां की मिट्टी, हवा और पानी में अपनेपन का एहसास है. यहां भारत की खुशबू है. यहां की मिट्टी में हमारे पुरखों का खून-पसीना मिला हुआ है. हम सब एक परिवार ही तो हैं.”
पीएम मोदी ने किया बिहार का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कहा, “बिहार के साथ आपका भावुक संबंध भी मैं समझता हूं. दुनिया के अनेक हिस्से जब पढ़ाई-लिखाई से कोसों दूर थे, तब नालंदा जैसा ग्लोबल इंस्टीट्यूट भारत में था, बिहार में था. हमारी सरकार ने फिर से नालंदा यूनिवर्सिटी को और नालंदा स्पिरिट को रिवाइव किया है. बिहार का मखाना, ये आज भारत में बहुत चर्चा में है. आप देखेंगे कि वो दिन दूर नहीं, बिहार का ये मखाना, दुनिया भर में स्नैक्स मैन्यू का हिस्सा होगा.”
उन्होंने ने कहा, “मॉरीशस के अनेक परिवार महाकुंभ से होकर आये हैं. दुनिया को आश्चर्य हो रहा है कि मानव इतिहास का विश्व का यह सबसे बड़ा समागम था. मुझे ये भी पता है कि मॉरीशस के मेरे अनेक परिवारजन चाहते हुए भी एकता के महाकुंभ में नहीं आ पाए. मुझे आपकी भावनाओं का ध्यान है. इसलिए मैं आपके लिए पवित्र संगम का और महाकुंभ के उसी समय का पवित्र जल साथ लेकर आया हूं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक