PM modi inaugurated Delhi Mumbai Expressway. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi Mumbai Expressway) के 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान पीएम ने करीब 5,940 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाली 247 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से कई राज्यों को फायदा होगा. इससे राज्यों के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. दिल्ली से जयपुर तक का सफर भी अब कम समय में पूरा होगा. पीएम मोदी ने आगे कहा कि
सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भारी खर्च कर रही है. इस साल के बजट में हमने 10 लाख करोड़ की व्यवस्था सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए की है. ये 2014 की तुलना में 5 गुना ज्यादा है.
उमड़ी भीड़ को लेकर पीएम ने कही ये बात
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस वे के बन जाने से हमारे किसान भाइयों के लिए अपने उत्पादों को पहुंचाना आसान हो जाएगा. पीएम मोदी ने मौके पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए कहा कि ये ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है. राजस्थान के इस प्यार के लिए सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं. यहां का बच्चा-बच्चा मां भारती की समृद्धि के लिए समर्पित है. यहां के बच्चे-बच्चे का सपना रहा है कि भारत दुनिया में किसी से कम नहीं रहे. इसी सपने को पूरा करने के लिए अब भारत ने विकसित भारत बनने का संकल्प लिया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक