PM Modi Interacted with Students: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) से पहले दिल्ली के छात्रों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार के एजुकेशन मॉडल (Delhi Education Model) पर हमला बोला हैं। पीएम ने कहा कि दिल्ली में 9वीं कक्षा के बाद छात्रों को आगे जाने नहीं देते। छात्रों से बातचीत करते हुए पीएम का वीडियो (VIDEO) भी सामने आया है।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के छात्रों से बातचीत की। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पीएम के इर्द-गिर्द बच्चे बैठे हुए हैं। पीएम मोदी बच्चों से कह रहे हैं कि दिल्ली में 9वीं कक्षा के बाद बच्चों को आगे जाने ही नहीं दिया जाता है। जिन बच्चों की गारंटी है कि वो आगे पास होंगे सिर्फ उन्हीं को 9वीं क्लास से आगे जाने दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में बड़ा हादसा: प्लास्टिक फाइल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर मौजूद

PM मोदी ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि बच्चों को आगे इसीलिए नहीं जाने दिया जाता, क्योंकि आप को लगता है कि अगर उन बच्चों का रिजल्ट खराब हो जाएगा तो हमारी सरकार की इज्जत खराब हो जाएगी। इसीलिए बड़ा बेइमानी का काम होता है।

ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव प्रचार के अंतिम दिन BJP का बड़ा दांव, तालकटोरा स्टेडियम को लेकर किया ये ऐलान

आपको बता दें कि इससे पहले भी 3 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने आम आमदी पार्टी के एजुकेशन सिस्टम पर करारा प्रहार किया था। उन्होंने अशोक विहार के रामलीला मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि शिक्षा के लिए केंद्र सरकार ने जो धन आवंटित किया है, उसको दिल्ली में सही से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने AAP पर बीते 10 साल से दिल्ली के एजुकेशन सिस्टम को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था।