नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम ने शुक्रवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित मुख्य न्यायाधीशों और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के संयुक्त सम्मेलन में भाग लिया. जिसके बाद सीएम आज रात प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज विज्ञान भवन में राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन का शुभारंभ किया. जिसमें सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए. इस दौरान विकास के छत्तीसगढ़ मॉडल से देश में अपनी अलग पहचान बनाने वाले मुख्यमंत्री बघेल से भाजपा और गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री पूरी गर्मजोशी से मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें : विकास के छत्तीसगढ़ मॉडल से दिल्ली में छाए भूपेश बघेल, मुख्यमंत्रियों से मुलाकात में दिखा उत्साह, देखिए फोटो में बानगी…
कार्यपालिका और न्यायपालिका को एक मंच पर लाने का अवसर
दरअसल ये संयुक्त सम्मेलन का आयोजन कार्यपालिका और न्यायपालिका को एक मंच पर लाने के लिए किया गया. ताकि लोगों को सरल और सुविधाजनक ढंग से न्याय सुलभ कराने की रूपरेखा तैयार की जा सके. इसके साथ ही न्याय प्रणाली के सामने खड़ी विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की जा सके.
6 साल पहले हुआ था ऐसा ही आयोजन
जानकारी के मुताबिक इसी तरह का एक आयोजन 6 साल पहले 2016 में भी हुआ था. बताया जा रहा है कि उस समय से लेकर अब तक सरकार ने ई-कोर्ट्स मिशन मोड प्रोजेक्ट के तहत बुनियादी ढांचागत सुविधाओं को बेहतर करने के साथ-साथ अदालती प्रक्रियाओं में डिजिटल प्रौद्योगिकी के एकीकरण के लिए कई पहल की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें