PM Modi Speech Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP को प्रचंड जीत मिली है. दिल्ली में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे है. 27 साल बाद भाजपा को दिल्ली में स्पष्ट बहुमत मिला है. 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा सीट पर बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की. साल के पहले ही चुनाव में BJP को बंपर जीत मिली है. बीजेपी मुख्यालय में राजधानी में सत्ता का वनवास खत्म होने पर जश्न मनाया जा रहा है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मैंने हर दिल्लीवासी के नाम पत्र भेजा था. प्रार्थना की थी कि 21वीं सदी में भाजपा को अवसर दीजिए. दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी बनाने के लिए भाजपा को मौका दीजिए. मैं दिल्ली के हर परिवारजन को मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए सिर झुकाकर नमन करता हूं.
उन्होंने कहा- दिल्ली ने दिल खोलकर प्यार दिया. आपके इस प्यार को विकास के लॉन्ग रूट पर हम लौटाएंगे. दिल्ली के लोगों का ये प्यार ये विश्वास हम सभी पर एक कर्ज है. इसे अब दिल्ली की डबल इंजन सरकार दिल्ली का डबल तेजी से विकास करके चुकाएगी.
प्रधानमंंत्री के नेतृत्व में मिली जीत- जेपी नड्डा
इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा,, दिल्ली की जनता-जनार्दन ने भाजपा को प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भरपूर आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा, आपके नेतृत्व में जिस तरह से पार्टी ने एक के बाद एक जीत हासिल की है. आपने भी देश की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
Delhi Election Result: दिल्ली की किस सीट पर कौन जीता-कौन हारा? यहां देखें सभी 70 सीटों का हाल
जनता ने झूठ बोलने वाली पार्टी को घर बैठाया
जेपी नड्डा ने कहा- गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित की सेवा के लिए मोदी जी के नेतृत्व में देश में काम हुआ है. उस पर भी यह चुनावी नतीजे मुहर लगा रहे हैं. मैं यह भी कहना चाहूंगा कि एक समय में राजनीति होती थी. लोकलुभावन वादे करो और बाद में भूल जाओ. मोदी जी ने भारत की राजनीति में बदलाव लाया और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति को जन्म दिया. जो कहा था वो किया, जो नहीं कहा था वो भी किया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक