दिल्ली. कोरोना काल में एक तरफ जहां दुनियाभर में लोकप्रिय नेताओं की लोकप्रियता में कमी आई है, वहीं Prime Minister Narendra Modi की लोकप्रियता अब भी दुनियाभर में बरकरार है. इतना ही नहीं Prime Minister Narendra Modi दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता हैं.

अमेरिका की डेटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट ने एक सर्वे किया, जिसमें पता चला कि लोकप्रियता के मामले में PM Narendra Modi अभी भी दुनियाभर के दूसरे नेताओं से आगे चल रहे हैं. PM Modi की Global Approval Rating 66 फीसदी है. प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका, रूस, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, ब्राजील और जर्मनी समेत 13 देशों के नेताओं से बेहतर हैं.

इसे भी पढ़ें- टीवी से पहले यहां देखने को मिलेगा BIGG BOSS 15, इतने महीने कैद रहेंगे कंटेस्टेंट…

टॉप 3 में इन नेताओं ने बनाई जगह

हालांकि, कोरोना वायरस की दुसरी लहर में पीएम मोदी की Global Approval Rating में थोड़ी गिरावट देखी गई है, इसके बावजूद भी वह दुनियाभर में टॉप पर बने हुए हैं. दूसरे नेताओं के मुकाबले उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है. Global Approval Rating की लिस्ट में दूसरे नंबर पर Italy के प्रधानमंत्री Mario Draghi हैं, उनकी Approval Rating 65 प्रतिशत है. वहीं तीसरे नंबर Maxico के राष्ट्रपति Lopez Obrador हैं, उनकी Approval Rating 63 प्रतिशत है.

बता दें कि Approval Rating की लिस्ट में चौथे नंबर पर 54 फीसदी के साथ Australia के प्रधानमंत्री Scott Morrison हैं. पांचवें पायदान पर 53 प्रतिशत के साथ Germany की चांसलर Angela Merkel हैं. वहीं, छठे नंबर पर 53 फीसदी के साथ America के राष्ट्रपति Joe Biden हैं.

इसे भी पढ़ें- नंदीग्राम का संग्राम 46 दिन बाद हाईकोर्ट में, सीएम ममता ने शुभेंदु की जीत को दी चुनौती 

सातवें नंबर पर 48 प्रतिशत रेटिंग के साथ Canada के पीएम Justin Trudeau हैं. आठवें नंबर पर United Kingdom के प्रधानमंत्री Boris Johnson हैं, उनकी रेटिंग 44 फीसदी है. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति Moon Jae-in नौवें पायदान पर हैं, उनकी रेटिंग 37 प्रतिशत है. स्पेन के प्रधानमंत्री Pedro Sanchez दसवें नंबर पर हैं, उनकी रेटिंग 36 प्रतिशत है.