शशांक द्विवेदी, खजुराहो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन-बेतवा जल का संगम कर देश की पहली केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने भागीरथ से उनकी तुलना करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी आज भागीरथ बनकर गंगाजी लेकर आए हैं। पीएम ने इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी 100वीं जन्म जयंती पर 100 रुपए का सिक्का और डाक टिकट जारी किया।
‘मोदी जी का आगमन मानो भागीरथ गंगा लेकर आ गए’
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, “आज मोदी जी का आगमन मानो गंगा जी का अवतरण हुआ हो। भागीरथ के रूप में मोदी जी गंगा जी लेकर आए हैं। आज अद्भुत इतिहास मध्यप्रदेश की धरती पर लिखा जाएगा। हमारे मध्यप्रदेश और बुंदेलखंड में हमेशा से पानी की परेशानी थी और लोग पलायन कर जाते थे। बुंदेलखंड का इलाका महारानी लक्ष्मीबाई, महाराजा छत्रसाल वीरों की भूमि है। किसी के आगे सिर नहीं झुकाया। प्रकृति की मार के आगे बेबस थे, कष्ट में थे, लोग पानी के अभाव में थे। कांग्रेस ने प्रदेश के लिए कुछ नही किया। आज आपने आकर मध्यप्रदेश पर कृपा की और 8 दिन पहले राजस्थान में जो कृपा की, उससे भी चंबल समृद्ध होगा।”
बुंदेलखंड की जनता आपकी आभारी
सीएम ने आगे कहा, “आज आपके (पीएम मोदी) द्वारा मध्यप्रदेश की कई परियोजनाओं का शुभारंभ हो रहा है। आपका आना हमारे लिए आनन्दित है। आपने सुशासन की स्थापना की, लोकतंत्र की चिंता की। आपके आशीर्वाद से सब सम्भव है। मध्यप्रदेश में दो बड़ी नदी परियोजनाओ की सौगात कांग्रेसियो को आज भी नही सुहा रहा है, लेकिन बुंदेलखंड की जनता आज आपकी आभारी हैं। सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर 11 दिसम्बर से लगातार सरकार पर्व मना रही है।”
पीएम मोदी ने एमपी को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में एक साल के सफल कार्यकाल की बधाई दी। पीएम, “आपके यहां हजारों करोड़ की केन-वेतबा लिंक परियोजना का शिलान्यास हुआ है। ओम्कारेश्वर का लोकार्पण हुआ है। इन परियोजनाओं के लिए मध्यप्रदेश के लोगो को बधाई देता हूं। आज श्रध्येय अटल जी के जन्म जयंती और भारत रत्न अटल जी के 100 साल पूरे होने पर सुसाशन पर्व है।”
1100 से अधिक अटल ग्राम सेवा सदन के लिए पहली क़िस्त जारी
पीएम ने आगे कहा, :अटल जी की स्मृति में डाक टिकट और सिक्का जारी करते हुए अनेक पुरानी बातें मेरे मन मे चल रही थी। देश के विकास में अटल जी का योगदान हमेशा अमिट रहेगा। एमपी में 1100 से अधिक अटल ग्राम सेवा सदन का कार्य आज से शुरू होगा। जिसकी पहली किश्त जारी कर दी गई। इससे गांव के विकास को नई गति मिलेगी।”
जहां सेवा का अवसर मिला, सारे रिकॉर्ड तोड़कर पाई सफलता
उन्होंने आगे कहा, “देश की जनता ने लगातार तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनाई। एमपी में आप लगातार भाजपा को चुन रहे इसके पीछे सुशासन का भरोसा प्रबल है। देश के गणमान्य नागरिकों से आग्रह है कि कांग्रेस सरकार और हमारी सरकारो के कामों का हिसाब मिलाएं। परिवारवाद और मिली जुली सरकारों का मिलान करें। मैं दावे से कहता हूं कि भाजपा को जब-जब जहां-जहां सेवा का अवसर मिला, हमने सारे रिकॉर्ड तोड़कर सफलता पाई है।”
हमारी सरकार देशभर में जोड़ रही नदी
पीएम ने कहा कि “आज 60 दशक बाद भी देश के कई राज्यों में पानी को लेकर विवाद चल रहा है। कांग्रेस की नीयत खराब थी इसलिए कभी भी ठोस प्रयास नही किए। देश मे अटल जी की सरकार बनी तो उन्होंने पानी से जुड़ी चुनौतियों पर काम किया। 2004 के बाद अटल जी की सरकार जाने के बाद कांग्रेस ने ठंडे बस्ते में डाल दिए। आज हमारी सरकार देशभर में नदी जोड़ रही। केन बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड में सम्रद्धि के द्वार खुलेंगे। मध्यप्रदेश के 10 जिलों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक