PM Modi In Maharashtra: पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज महाराष्ट्र के वर्धा (Wardha) दौरे पर हैं। यहां उन्होंने राष्ट्रीय ‘पीएम विश्वकर्मा’ कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान, पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र और ऋण जारी किया गया। साथ ही ‘पीएम मित्र पार्क’ (PM Mitra Park)की नींव रखी। वर्धा में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस (Congress) के अंदर देशभक्ति की आत्मा दम तोड़ चुकी है। वे विदेश से बैठकर एजेंडे चलाते हैं। इन्हें अब गणपति बप्पा से भी चिढ़ होने लगी है। मैंने गणेश पूजा (Ganesh Puja) की तो कांग्रेस बेचैन हो गई।
पीएम ने कहा- पुरानी सरकारों में कामगारों के हुनर को सम्मान नहीं मिलता था। कांग्रेस और उनके दोस्तों ने SC/ST को दबाकर रखा। उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।हमारी सरकार ने स्किल मंत्रालय बनाया। पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की। एक साल में इस योजना के तहत 8 लाख लोगों को स्किल ट्रेनिंग दी गई है। मोदी ने पीएम विश्वकर्मा के तहत प्रगति के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समर्पित एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया।
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के अमरावती में पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्क की आधारशिला रखी। 1000 एकड़ में फैले इस पार्क का विकास महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) द्वारा राज्य कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में किया जा रहा है। भारत सरकार ने वस्त्र उद्योग के लिए 7 पीएम मित्र पार्क स्थापित करने को मंजूरी दी थी। पीएम मित्र पार्क भारत को वस्त्र विनिर्माण और निर्यात के लिए वैश्विक केंद्र बनाने के विजन को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह विश्व स्तरीय औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में मदद करेगा, जो प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) सहित बड़े पैमाने पर निवेश को आकर्षित करेगा और इस क्षेत्र में नवाचार और रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करेगा।
आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र योजना का शुभारंभ
वहीं पीएम मोदी महाराष्ट्र सरकार की “आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र” योजना का भी शुभारंभ किया। इस योजना के तहत 15 से 45 वर्ष की उम्र के लोगों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए राज्य भर के प्रसिद्ध कॉलेजों में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और रोजगार के विभिन्न अवसरों तक पहुंच सकें। राज्य भर में लगभग 1,50,000 लोगों को हर साल कौशल विकास प्रशिक्षण मुफ्त मिलेगा।
कॉलेजों में बनाए जाएंगे कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र
‘आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र’ योजना के तहत राज्य के प्रसिद्ध कॉलेजों में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जहां 15 से 45 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और विभिन्न रोजगार के अवसरों तक पहुंच हासिल कर सकें। हर वर्ष करीब डेढ़ लाख युवाओं को इस योजना के तहत निशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा।
महिला नेतृत्व वाले स्टार्ट अप को मिलेगी मदद
‘पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होल्कर महिला स्टार्टअप’ योजना के तहत महाराष्ट्र में महिला नेतृत्व वाले स्टार्ट अप को शुरुआती मदद दी जाएगी। इस योजना के तहत 25 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी और प्रावधान का कुल 25 फीसदी हिस्सा पिछड़ी जातियों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। यह योजना महिला नेतृत्व वाले स्टार्ट अप को आत्मनिर्भर और स्वतंत्र बनाने में मदद करेगी।
पीएम मित्र योजना के बारे में
- माननीय प्रधानमंत्री के 5F विजन (अर्थात खेत से फाइबर से फैक्ट्री से फैशन से विदेशी) से प्रेरित होकर, पीएम मित्र पार्क भारत को कपड़ा निर्माण और निर्यात के लिए वैश्विक केंद्र बनाने के सरकार के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उम्मीद है कि ये पार्क कपड़ा उद्योग की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाएंगे, जिससे उसे बड़े पैमाने पर अर्थव्यवस्था हासिल करने में मदद मिलेगी और साथ ही भारत में विनिर्माण के लिए वैश्विक खिलाड़ियों को आकर्षित करने में भी मदद मिलेगी।
- पीएम मित्र पार्क विश्व स्तरीय औद्योगिक बुनियादी ढांचे के निर्माण में मदद करेंगे, जो प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) सहित बड़े पैमाने पर निवेश को आकर्षित करेगा और क्षेत्र के भीतर नवाचार और रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करेगा।
- ये पार्क उद्योग के लिए उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे, प्लग एंड प्ले सुविधाओं के साथ-साथ प्रशिक्षण और अनुसंधान सुविधाएं भी प्रदान करेंगे।
- पीएम मित्र पार्क एक अद्वितीय मॉडल का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां केंद्र और राज्य सरकारें निवेश बढ़ाने, नवाचार को बढ़ावा देने, रोजगार के अवसर पैदा करने और अंततः भारत को वस्त्र विनिर्माण और निर्यात का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करेंगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें