PM Modi On Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को है। वोटिंग से 36 घंटे पहले पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने झारखंड चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड से जेएमएम की सरकार जाने वाली है और बीजेपी का कमल खिलने वाला है। आप सभी नये सरकार के स्वागत के लिए तैयार रहिए। पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि राज्य की जनता को ऐसी सरकार का हक है जो विकास का प्राथमिकता दे।
दरअसल झारखंड विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप (namo app) के ज़रिए झारखंड के बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत की। साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों से पहले जोश के साथ काम करने का आह्वान किया।
‘बीजेपी को कुत्ता बनाने का समय आ गया…’, कांग्रेस के इस दिग्गज नेता के विवादित बयान से मचा कोहराम
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कई अहम मुद्दों पर बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के प्रति अपना समर्थन जताया और प्रगति, समावेशिता और अखंडता के प्रति बीजेपी की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत बनाए गए पारदर्शी और निष्पक्ष अवसरों की सराहना की। उन्होंने इसकी तुलना झामुमो-कांग्रेस गठबंधन के भीतर वंशवादी राजनीति और भ्रष्टाचार से की और इस बात पर जोर दिया कि झारखंड के लोग ऐसी सरकार के हकदार हैं जो निहित स्वार्थों से ज़्यादा विकास को प्राथमिकता दे। मोदी ने कथित भ्रष्टाचार और पेपर लीक में संलिप्तता के लिए झामुमो-कांग्रेस गठबंधन की विशेष रूप से आलोचना की और कहा कि झारखंड के युवाओं को अनैतिक प्रथाओं से भरी व्यवस्था के कारण परेशान नहीं होना चाहिए।
‘झारखंड में कमल खिलने वाला है’
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की विभाजनकारी रणनीतियों पर चिंता जताई और इसे जाति-आधारित भावनाओं का इस्तेमाल करके समाज में दरार पैदा करने का प्रयास बताया। उन्होंने एससी-एसटी-ओबीसी समुदायों के बीच एकता के महत्व पर प्रकाश डाला और एक बार फिर कहा, “एक हैं तो सेफ हैं.” पीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि झारखंड से जेएमएम की सरकार जाने वाली है और बीजेपी का कमल खिलने वाला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर बूथ जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाने का आग्रह किया।
Manipur: सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, पुलिस स्टेशन पर हमला करने आए 11 कुकी उग्रवादी ढेर…
13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 43 पर पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा। वहीं, दूसरा चरण 20 नवंबर को 38 सीटों पर कराया जाएगा। इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद राज्य में नई सरकार का ऐलान हो जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें