PM Modi And Elon Musk Meet: दो दिवसीय अमेरिका दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने ब्लेयर हाउस में मुलाकात की. अमेरिकी NSA माइकन वाल्ट्ज से मिलने के बाद PM मोदी और एलन मस्क के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो चुकी है. पीएम मोदी और मस्क के मुलाकात के बीच ट्रंप के करीबी नेता विवेक रामास्वामी भी पीएम मोदी से मिलने पहुंचे.

Pariksha Pe Charcha: दीपिका पादुकोण ने छात्रों को दिए टिप्स, बाेलीं- स्‍ट्रेस फील होना जीवन का हिस्‍सा है, डिप्रेशन को छिपाएं नहीं

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार माइकन वाल्ट्ज के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई. डीसी के ब्लेयर हाउस में हुई इस मुलाकात में विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद रहे.

इस बीच पीएम मोदी से मुलाकात करने विवेक रामास्वामी भी पहुंच गए. मस्क के साथ हो रही पीएम मोदी की मुलाकात में वह भी शामिल रहे.

PM मोदी के US दौरे के बीच बड़ी खबर, 16-17 फरवरी को अमेरिका से भारत पहुंचेगा अप्रवासियों का दूसरा जत्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात से पहले बांग्लादेश के लोगों ने व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान इन लोगों ने भारत के पड़ोसी देश में शांति बहाली की मांग की है. 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m