मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात किया है. जिसमें अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने खुद माना कि पाकिस्तान की धरती पर कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं. इन आतंकियों को इस्लामाबाद से संरक्षण प्राप्त है. यह जानकारी विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने ट्वीट कर दी.

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की अमेरिकी उपराष्ट्रपति से मुलाकात काफी सफल रही और इस मुलाकात में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब किया गया. पीएम मोदी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं और गुरुवार देर रात उन्होंने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की.

इसे भी पढ़ें – बड़ी खबर : फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे कर रहे थे नौकरी, शिकायत के 12 साल बाद एग्जीक्यूटिव इंजीनियर हुए बर्खास्त …

तालिबान की जीत में पाकिस्तान का हाथ

मुलाकात की जानकारी देते हुए विदेश सचिव ने बताया कि कमला हैरिस ने खुद माना कि तालिबान की मदद करने में पाकिस्तान का हाथ है. उन्होंने पाकिस्तान को साफ लहजे में चेतावनी भी दी कि वह भारत व अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा न बने और अपने यहां पनप रहे आतंकवाद खत्म करें.

Read More-  Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks

सीमा पार से हो रहीं आतंकी गतिविधियां

इस दौरान उन्होंने भारत में सीमा पार से हो रही आतंकी गतिविधियों पर भी सहमति प्रकट की और माना कि पाकिस्तान इसमें आतंकियों की मदद कर रहा है. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कमला हैरिस से उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली मुलाकात थी. इससे पहले दोनों नेताओं की फोन पर बातचीत हुई है.

इसे भी पढ़ें – मॉडल का गलत बाल काटना सैलून को पड़ा महंगा, अब भरना होगा 2 करोड़ रुपए मुआवजा …

कोरोना काल में अच्छे दोस्त की तरह अमेरिका ने की मदद

पीएम मोदी ने कोरोना काल में प्रवासी भारतीयों के लिए अमेरिका की ओर से की मदद की सराहना की. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने एक अच्छे दोस्त की तरह साथ दिया.