Independence Day 2023 Live Updates: आज देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से 10वीं बार तिरंगा फहराया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीनों सेनाओं और दिल्ली पुलिस की ओर से ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया और फिर पीएम राष्ट्रीय ध्वज फहराया। लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन (PM Modi Address To The Nation) दे रहे हैं.
PM Modi ने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह विशेषकर मणिपुर में जो हिंसा का दौर चला कई लोगों का अपना जीवन खोना पड़ा. मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ. लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं.
देश मणिपुर के लोगों के साथ है. देश मणिपुर के लोगों को पिछले कुछ दिनों से जो शांति बनाए रखी है, उस शांति के पर्व को आगे बढ़ाएं. शांति से ही इसका रास्ता निकलेगा. राज्य और केंद्र सरकार मिलकर उन समस्याओं के समाधान के लिए भरपूर प्रयास कर रही है.
स्वतंत्रता दिवस 2023 समारोह की लाइव अपडेट्स देखिए.