शिमला. साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला का दौरा करेंगे. पीएम मोदी अपनी पार्टी की ‘डबल इंजन सरकार’ को फिर से ट्रैक पर बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी यहां के द मॉल और प्रतिष्ठित इंडियन कॉफी हाउस में अपने पत्रकार मित्रों के साथ वक्त बिताया करते थे. मोदी को एक बार फिर इन पुरानी यादों में जाने का अवसर है.
पीएम मोदी का 31 मई को शिमला में भव्य स्वागत किया जाएगा. इस दौरे को चुनावी बिगुल बजाने के रूप में देखा जा रहा है. भाजपा शासित शिमला नगर निगम चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत अन्य भाजपा नेता दौरे को यादगार बनाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
सरकार की 8वीं वर्षगांठ पर लोगों को करेंगे संबोधित
तय कार्यक्रम के अनुसार, मोदी अपनी सरकार की आठवीं वर्षगांठ को ऐतिहासिक रिज से चिह्नित करने के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे. बाद में, वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा में 50 हजार से ज्यादा पार्टी कार्यकतार्ओं के भाग लेने की संभावना है.
पीएम के स्वागत में सज रहा शहर
पीएम मोदी के आगमन को लेकर शहर को सजाया जा रहा है. कुछ सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है. रिज के रास्ते में खराब पड़े बिजली के खंभों को भी ठीक किया जा रहा है. पीएम मोदी के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान को चिह्नित करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना ने आईएएनएस से कहा, शिमला में, हमने सार्वजनिक स्थानों की सफाई का बीड़ा उठाया है. क्योंकि स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार का मुख्य कार्यक्रम है.
हिमाचल प्रधानमंत्री का दूसरा घर
प्रदेश भाजपा महासचिव और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जामवाल ने कहा कि यह गर्व की बात है कि पीएम मोदी ने केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर रैली के लिए शिमला को चुना है. उन्होंने कहा, हमारे प्रधानमंत्री का दूसरा घर हिमाचल है. वह यहां आने के लिए हमेशा उत्साहित रहते हैं. हिमाचल प्रदेश के लोग भी मोदी का स्वागत गर्मजोशी के साथ करते हैं.
इंडियन कॉफी हाउस में पत्रकारों के साथ चर्चा
2017 में हुए हिमाचल दौरे के बाद एक ट्वीट में मोदी ने बताया था कि वह राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए अपने पत्रकार मित्रों के साथ कॉफी हाउस में घंटों समय बिताते थे.
पीएम मोदी पिछले शिमला दौरे पर द मॉल के लोकप्रिय कैफे इंडियन कॉफी हाउस में रुके थे और एक कप कॉफी का लुत्फ भी उठाया था. दिसंबर 2017 में मोदी का काफिला इंडियन कॉफी हाउस के बाहर रुका और जहां उन्होंने 10 मिनट से अधिक समय बिताया था.
इंदिरा गांधी समेत अन्य दिग्गज भी जाते थे
शिमला के प्रसिद्ध कॉफी हाउस में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व उप प्रधानमंत्री एल.के. आडवाणी भी गए थे. बताया जाता है कि यहां अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई भी अक्सर आते थे. पीएम मोदी ने बताया कि वह जो कॉफी पीते थे, उसके लिए उन्होंने कभी भुगतान नहीं किया. उनके पत्रकार मित्र ही बिल देते थे.
इसे भी पढ़ें : नेपाल का तारा एअर विमान लापता : प्लेन में सवार 19 यात्रियों में 4 भारतीय, मौसम खराब होने की वजह से खोजी अभियान में बाधा…
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक