दिल्ली/रायपुर। देश में अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार आज समाप्त हो गया. चुनाव प्रचार समाप्त होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार आज पत्रकारों के बीच आए. उन्होंने आज 5 साल में अपनी पहली प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई, साथ ही चुनाव अभियान 2019 पर भी बातचीत की. उन्होंने प्रेसवार्ता की शुरुआत नमस्कार दोस्तों के साथ की. पत्रकारों से मजाक करते हुए कहा कि मेरा काम यही पर खत्म हुआ अब आगे अध्यक्ष जी जो आदेश होगा. वैसे पहले मेरा काम यही होता बीजेपी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करना. मैं देख रहा हूँ यहाँ बहुत चेहरे बदल गए हैं. आप लोगों के बीच आने का फिर अवसर मिला है. आप सभी का धन्यवाद.

मैं मानता हूँ कि भारता दुनिया का सबसे बड़ा और अच्छा लोकतंत्र है. हम सबका दायित्व है कि विश्व में हम भारत को मजबूती के साथ आगे लेकर जाए. हमने 5 साल में विश्व को प्रभावित करने का काम किया है.  आज सरकार सक्षम होती है तो देश में रमजान भी होता है, आईपीएल भी चलता है, ईस्टर भी है, हनुमान जयंती भी और भी बहुत कुछ. बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से सभी काम एक वक्त पर समपन्न हुए हैं.  सोशल मीडिया आने के बाद दोहरी विश्वनीयता के साथ काम करना होता है. देश में लंबे अरसे के बाद पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी है. लोकसभा चुनाव 2019 सबसे शानदार चुनाव रहा है.  जब मैं चुनाव के लिए निकला तो मन बनाकर निकला था. मैं आपके पास आया हूँ धन्यवाद कहने के लिए. 5 साल आपने पूर्ण बहुमत वाली सरकार दिया. देश हर वक्त साथ रहा है. मेरे लिए चुनाव अभियान 5 साल धन्यवाद अभियान था.