PM Narendra Modi Raksha Bandhan: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और प्यार का प्रतिक रक्षाबंधन त्योहार आज (9 अगस्त) देश में धूमधाम के साथ मनाया गया। बहनों ने भाईयों की कलाईयों पर राखी बांधकर और मिठाई खिलाई। दिल्ली स्थित अपने आवास पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने रक्षाबंधन मनाया, जहां स्कूली बच्चों ने उनकी कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान पीएम मोदी ने छोटी बच्चियों के साथ हंसी मजाक भी करते दिखे। पीएम मोदी ने राखी बांधने आई छोटी बच्चियों को गले लगाकर प्यार और दुलार किया। प्रधानमंत्री ने स्कूल छात्रों से राखी बंधवाने की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी तक सभी राजनेताओं ने रक्षा बंधन का त्योहार अपने-अपने तरीके से मनाई। रक्षाबंधन मनाने का सभी ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।

पीएम मोदी को राखी बांधने के लिए कई स्कूलों से छात्राएं आईं। पीएम मोदी ने राखी बांधने आई छोटी बच्चियों को गले लगाकर प्यार और दुलार किया। इस दौरान पीएम मोदी ने छोटी बच्चियों के साथ हंसी मजाक भी करते दिखे। प्रधानमंत्री ने स्कूल छात्रों से राखी बंधवाने की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। प्रधानमंत्री मोदी से स्कूली बच्चों ने संवाद भी किया। राखी बांधने आई छात्राओं से प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत की और उनका हालचाल भी जाना।

आध्यात्मिक संगठन ब्रह्माकुमारीज की महिला सदस्यों ने भी पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधी। बता दें कि हिंदू श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र बंधन का प्रतीक है। राखी बांधना बहन द्वारा अपने भाई की सलामती की प्रार्थना का प्रतीक है, जबकि भाई हर परिस्थिति में उसकी रक्षा करने का वचन देता है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने को भी स्कूली बच्चियों ने राखी बांधकर उनके साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। तस्वीर में सीएम योगी को एक छोटी बच्ची राखी बांधती नजर आ रही हैं।
इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ रक्षा बंधन सेलिब्रेट करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा की है। इसमें प्रियंका राहुल गांधी की कलाई पर राखी बांधती दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि- सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ। मैं कामना करता हूँ कि भाई-बहनों के बीच प्रेम और स्नेह का बंधन यूँ ही गहरा होता रहे।

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी रक्षाबंधन के अवसर पर एक महिला राखी बांधती दिखाई दी। शुक्रवार को उत्तरकाशी जिले में आपदा प्रभावित धराली से बचाई गई एक महिला ने सीएम की कलाई पर राखी बांधी।

गुजरात के गांधीनगर में शनिवार रक्षा बंधन उत्सव के दौरान गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल को भी कई महिलाओं ने राखी बांधकर यह त्यौहार मनाया। तस्वीर में एक मुस्लिम महिला गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को राखी बांधती दिखाई दे रही हैं।

नई दिल्ली में पूर्व राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शनिवार को भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी को राखी बांधकर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया। तस्वीर में साध्वी निरंजन ज्योति मुख्तार अब्बास नकवी की कलाई पर राखी बांधती दिखाई दे रही हैं।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक