शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजा भोज की नगरी भोपाल पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी सेना के हेलीकॉप्टर से नर्मदापुरम के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री के साथ सीएम मोहन भी रवाना हुए है।

बीजेपी संकल्प पत्रः CM डॉ मोहन बोले- हम अगर कोई संकल्प लेते हैं तो उसे पूरा भी करते हैं, वीडी ने कहा- आने वाले 2047 का विजन इस संकल्प पत्र में

PM मोदी नर्मदापुरम के पिपरिया में बीजेपी प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी मिशन 29 में जुट गई है। एमपी के 29 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने पार्टी के दिग्गजों का मध्यप्रदेश दौरा हो रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री एमपी के दौरे पर है।

बीजेपी का मिशन 29ः मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के बैक-टू-बैक दौरे, कल आएंगे नर्मदापुरम, 20 को सागर

MP में पीएम मोदी के बैक टू बैक दौरे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश में बैक टू बैक दौरा हैं। इसके बाद पीएम मोदी 20 अप्रैल को सागर (Sagar) आएंगे। सागर से बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में जनसभा करेंगे। सागर दौरे से पूरे बुंदेलखंड को साधने की कोशिश होगी। प्रदेश के नर्मदापुरम में 26 अप्रैल को और सागर लोकसभा सीट के लिए 7 मई को मतदान होना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H