भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन के दौरान देश को लेकर भी प्रमुख बात कहीं हैं। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारत आने वाले सालों में ऐसे ही दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनॉमी बना रहेगा। यूएन की एक संस्था ने कहा है कि जहां कई देश सिर्फ बातें करते हैं, वहीं भारत नतीजे लाकर दिखाता है। एक रिपोर्ट में बताया है कि ग्लोबल एयरो स्पेस के लिए भारत कैसे एक बेहतरीन सप्लाई चेन के रूप में उभर रहा है।

सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 का आगाज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में समिट का उद्घाटन किया और प्रदेश में औद्योगिक विकास की तेजी को लेकर राज्य सरकार को बधाई दी। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ उद्योगपतियों और निवेशकों का आभार जताया।

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit: पीएम मोदी उद्योगपतियों के साथ पहली कतार में बैठे, एमपी की प्रोगेस वॉल और विकास से जुड़ी प्रदर्शनी देखी

भारत की ओर आशावादी निगाह से देख रही दुनिया

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसा पहली बार समय आया है, जब पूरी दुनिया भारत की ओर आशावादी निगाह से देख रही है। पूरी दुनिया को भारत से बहुत आशाएं हैं। वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारत दुनिया की फास्टेड एकोनॉमि बना रहेगा। भारत को सोलर पॉवर की सुपर पॉवर भी कहा गया है। ये भी कहा गया है कि कई देश सिर्फ बातें करते हैं, जबकि भारत नतीजे लाता है।

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit: पीएम मोदी उद्योगपतियों के साथ पहली कतार में बैठे, एमपी की प्रोगेस वॉल और विकास से जुड़ी प्रदर्शनी देखी

UN की संस्था ने भारत को कहा था सौर ऊर्जा की सुपरपॉवर

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ ही दिन पहले जलवायु परिवर्तन पर UN की एक संस्था ने भारत को सौर ऊर्जा की सुपरपॉवर कहा था। इस संस्था ने ये भी कहा कि जहां कई देश सिर्फ बातें करते हैं, वहीं भारत नतीजे लाकर दिखाता है। कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारत आने वाले सालों में ऐसे ही दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा, विश्व का भविष्य भारत में है।

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit: PM मोदी ने निवेशकों को दिया ‘ट्रिपल T’ का मंत्र, कहा- मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट का यही सही समय है…

PM मोदी ने CM डॉ मोहन और उनकी पूरी टीम को दी बधाई

इसके साथ ही पीएम मोदी ने इस समिट के लिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि विकसित मध्य प्रदेश से विकसित भारत की यात्रा में आज का ये कार्यक्रम बहुत ही अहम है। इस भव्य आयोजन के लिए मैं मोहन यादव जी और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H