नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक बड़ा ऐलान किया है. पीएम ने यह ऐलान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के हज़ीरा में रो-पैक्स टर्मिनल का उद्घाटन करने के दौरान किया. मोदी ने मिनिस्ट्री ऑफ शिपिंग (जहाजरानी मंत्रालय) का नाम बदलकर ‘मिनिस्ट्री ऑफ पोर्टस, शिपिंग एंड वॉटरवेज’ कर दिया है. पीएम ने ऑनलाइन माध्यम से ही हजीरा और घोघा के बीच रो-पैक्स फेरी सेवा को फ्लैग ऑफ किया.

शिपिंग मिनिस्ट्री का नाम बदलने के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश के पास करीब 21 हजार किलोमीटर का जलमार्ग है, वो देश के विकास में अधिक से अधिक कैसे काम आए, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. सागरमाला प्रोजेक्ट के तहत आज देश भर में 500 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है, इनमें से कई प्रोजेक्ट्स पूरे भी हो चुके हैं.

इस रो-पैक्स सर्विस से दोनों जगहों के बीच सड़क यात्रा की 370 किलोमीटर की दूरी जल मार्ग के जरिए 90 किलोमीटर कम हो जाएगी. यानि जिस दूरी को कवर करने में 10 से 12 घंटे का समय लगता था, अब उस सफर में 3-4 घंटे ही लगा करेंगे. इससे पहले इसी साल जुलाई में मोदी सरकार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया था.