रायपुर- कांग्रेस पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने मोदी के साहू होने पर सवाल खड़े कर दिये हैं. उन्होंने मोदी से पूछा है कि वो ये बता दें कि गुजरात में रहते हुए साहूओं के कितने कार्यक्रम में गए हैं. और कितने कार्यक्रमों में उन्हें साहूओं ने बुलाया था.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ पहुंचे थे. यहां एक आम सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने खुद को यहां के सबसे बड़े ओबीसी साहू समाज का बताया था. ताम्रध्वज साहू ने इस बात पर भी सवाल उठाया कि दुर्ग में ही साहू वोट बैंक की बात क्यों हो रही है. वहां बाकी समाज के वोटों की बात क्यों नहीं हो रही है.

इसे भी पढ़े-VIDEO : छत्तीसगढ़ में मोदी ने खेला जाति कार्ड, राहुल के चोर कहने वाले बयान को साहू समाज के बीच इस तरह भूनाया