PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तमिलनाडु दौरे पर है. प्रधानमंत्री 3 दिन के श्रीलंका दौरे से सीधे रामेश्वरम पहुंचे. रामनवमी पर यहां उन्होंने रामेश्वरम (Rameswaram) स्थित रामनाथ स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की. पंबन पुल का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. जनसभा की शुरुआत प्रधानमंत्री ने वडक्कम से किया. PM ने कहा कि तमिलनाडु का इंफ्रास्ट्रक्चर भारत सरकार की प्रायोरिटी है. यहां का रेलवे बजट 7 गुना बढ़ा है. इसके बावजूद भी कुछ लोगों को बिना कारण रोते रहने की आदत है वो रोते रहते हैं.

जैकलीन फर्नांडिस पर टूटा दुखों का पहाड़, मां किम फर्नांडिस का हुआ निधन, तस्वीरों में दोनों की बॉन्डिंग देख आंखें हो जाएंगी नम

प्रधानमंत्री ने कहा, आज राम नवमी का पावन पर्व है, अब से कुछ समय पूर्व अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला का सूर्य की किरणों ने भव्य तिलक किया है. प्रभु श्रीराम का जीवन, उनके राज्य से मिलने वाली सुशासन की प्रेरणा राष्ट्र निर्माण का बड़ा आधार है. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- तमिलनाडु के संगम कालीन साहित्य में भी भगवान श्रीराम के बारे में कहा गया है. मैं रामेश्वरम से पूरे देश को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.

BJP Foundation Day: दिल्ली में BJP के स्थापना दिवस पर जश्न का माहौल, CM रेखा गुप्ता बोलीं- हर बूथ और हर जिलों में काम करने का परिणाम है कि आज…

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि आज मैं रामनाथस्वामी मंदिर में प्रार्थना कर सका. पीएम मोदी ने कहा, इस विशेष दिन पर मुझे 8,300 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को सौंपने का अवसर मिला. ये रेल और सड़क परियोजनाएं तमिलनाडु में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी. मैं इन परियोजनाओं के लिए तमिलनाडु के अपने भाई-बहनों को बधाई देता हूं.

पीएम मोदी ने कहा- पम्बन ब्रिज का सकारात्मक प्रभाव तमिलनाडु के विकास पर पड़ेगा. यहां के लाखों लोगों का विकास होगा. ब्रिज के बनने से रामेश्वर से चेन्नई तक नई ट्रेनें चलेंगी. इससे तमिलनाडु में व्यापार और पर्यटन दोनों को फायदा होगा। युवाओं के लिए नई नौकरियां और अवसर भी पैदा होंगे.

फेयरवेल स्पीच, चेहरे पर मुस्कान, चंद मिनटों में मंच पर चली गई छात्रा की जान, हार्ट अटैक से मौत, Video

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब भारत का हर रीजन आपस में कनेक्ट होता है तो डेवलप नेशन बनता है. इससे पूरे देश का पोटेंशियल सामने आ रहा है. विकसित भारत के सफर में तमिलनाडु का बहुत बड़ा रोल है. तमिलनाडु का जितना ग्रोथ होगा, देश का ग्रोथ उतना ही अधिक होगा. पिछली साकार से तीन गुना अधिक पैसे मोदी सरकार ने दिया है. ऐसे ग्रोथ में काफी मदद मिला है.

चुनाव से पहले ‘भगवामय’ हुआ पश्चिम बंगाल, रामनवमी पर बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, सुवेंदु अधिकारी बोले- ममता बनर्जी की हिंदू विरोधी राजनीति के खिलाफ लहर है

पीएम ने कहा कि तमिलनाडु का इंफ्रास्ट्रक्चर भारत सरकार की प्रायोरिटी है. यहां का रेलवे बजट 7 गुना बढ़ा है. इसके बावजूद भी कुछ लोगों को बिना कारण रोते रहने की आदत है वो रोते रहते हैं. साल 2014 से पहले रेलवे के लिए 900 करोड़ मिलते थे. इस सरकार ने 6000 करोड़ से अधिक दिया.

Pamban Bridge: PM मोदी ने तमिलनाडु के ‘पंबन ब्रिज’ का किया उद्घाटन, नई रेल सेवा को दिखाई हरी झंडी

तमिल भाषा में मेडिकल कोर्स जारी करें-पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा, तमिलनाडु में 1400 से ज्यादा जनऔषधि केंद्र हैं. यहां 80 फीसदी डिस्काउंट पर दवाएं मिलती हैं. इससे भी तमिलनाडु के लोगों की 7 हजार करोड़ रुपए की बचत हुई. देश के नौजवानों को डॉक्टर बनने के लिए विदेश जाने की मजबूरी नहीं रहे. इसके लिए बीते सालों में तमिलनाडु को 11 मेडिकल कॉलेज मिले हैं. अब गरीब से गरीब बेटा-बेटी भी डॉक्टर बने सकते हैं. मैं तमिलनाडु सरकार से कहना चाहता हूं कि वे तमिल भाषा में मेडिकल कोर्स जारी करें, ताकि अंग्रेजी ने जानने वाले गरीब परिवार के बेटे-बेटी भी डॉक्टर बन सकें.

अनंत अंबानी की उपलब्धि पर मां नीता अंबानी और पत्नी राधिका मर्चेंट हुईं खुश, दोनों ने कही ये बड़ी बात, अनंत ने जामनगर से द्वारकाधीश तक 170 किमी की पदयात्रा की है पूरी

प्रधानमंत्री ने कहा- हमें आपकी रक्षा-सुरक्षा की भी चिंता है. भारत सरकार मछुआरों के साथ खड़ी है. केंद्र सरकार के प्रयास से 4 हजार से ज्यादा मछुआरे श्रीलंका से वापस लौटे हैं. इसमें 600 से ज्यादा बीते साल फ्री हुए. कुछ को फांसी की सजा हुई थी. उन्हें भी श्रीलंका से जिंदा वापस लाए और उनके परिवारों को सौंपा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m