PM Modi Speech: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Result) में मिले ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी (Narendra Modi) ने BJP हेडक्वॉर्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने यमुना मईया के जयकारे के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की. बीजेपी की प्रचंड जीत पर उन्होंने दिल्ली की जनता का मोदी की गांरटी पर भरोसा जताने के लिए आभार व्यक्त किया. इस दौरान पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) की हार पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा “आज दिल्ली के लोगों में उत्साह और सुकून है. दिल्ली आप-दा मुक्त हुई. उन्होंने अन्ना हजारे का जिक्र करते हुए कहा, आज अन्ना हजारे जी को भी आप-दा वालों के कुकर्मों की पीड़ा से मुक्ति मिली होगी.

PM Modi Speech Live: दिल्ली चुनाव में जीत पर PM मोदी का कार्यकर्ताओं को संबोधन, कहा- राजधानी के लोगों के मन में आप’दा’ मुक्त होने का सुकून

कांग्रेस अब परजीवी पार्टी बनकर रह गई है- PM

इस द पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ”आज जनता ने फिर एक बार कांग्रेस को कड़ा संदेश दिया है. दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस ने जीरो की डबल हैट्रिक लगाई है. देश की राजधानी में देश की सबसे पुरानी पार्टी का लगातार दिल्ली में 6 बार से खाता नहीं खुल रहा है। ये लोग खुद गोल्ड मेडल देते फिर रहे हैं.

मुस्तफाबाद-करावल नगर में BJP, ओखला-बल्लीमारान में AAP: दिल्ली की 11 मुस्लिम बहुल सीटों पर कौन जीता, कौन हारा ? यहां देखें पूरा रिजल्ट

अन्ना हजारे को भी मिली होगी पीड़ा से मुक्ति- पीएम

आम आदमी पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- आप-दा वाले यह कहकर राजनीति में आए थे कि राजनीति बदल डालेंगे, लेकिन ये कट्टर बेईमान और भ्रष्ट निकले. मैं वरिष्ठ महानुभाव श्रीमान अन्ना हजारे का बयान सुन रहा था. हजारे जी काफी समय से इन आप-दा वालों के कुकर्मों की पीड़ा झेल रहे थे. दिल्ली की जनता के साथ आज उन्हें भी उस पीड़ा से मुक्ति मिली होगी.

जहां-जहां पड़े राहुल-प्रियंका गांधी के कदम, वहां मिली करारी हार, दोनों ने 58 रैलियां की, इसके बाद भी कांग्रेस प्रत्याशियों को करना पड़ा हार का सामना

उन्होंने कहा, इस पार्टी का जन्म ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध हुए आंदोलन से हुआ हो, वहीं भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई. आप देश की ऐसी पार्टी बनी जिसके मुख्यमंत्री, मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए. ये आपदा वाले खुद को ईमानदारी का सर्टिफिकेट और दूसरों को भ्रष्टाचार का मेडल देते थे. वे खुद बेईमान निकले.

‘महाराष्ट्र में बड़ा खेला हो सकता है तो दिल्ली…’ कांग्रेस की हार पर MLA सुरेश राजे बोले- जब तक EVM रहेगी, तब तक खतरे में रहेगा लोकतंत्र

युमना पर क्या बोले पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मां यमुना हमारी आस्था का केंद्र हैं. तभी तो कहते हैं कि नमो नमस्ते यमुना सदा त्वम. हम लोग हमारा सदा मंगल करने वाली यमुना को नमस्कार करते हैं. उसी यमुना जी की इन लोगों ने कैसी दुर्दशा कर दी है. दिल्ली का तो अस्तित्व ही मां यमुनाजी की गोद में पनपा है. दिल्ली के लोग यमुना की इस पीड़ा को देखकर आहत हो रहे हैं. लेकिन दिल्ली की आप-दा ने इस आस्था का अपमान किया.

Delhi Election Result: दिल्ली की किस सीट पर कौन जीता-कौन हारा? यहां देखें सभी 70 सीटों का हाल

पीएम ने कहा कि आज के नतीजे दिखाते हैं कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के लिए देश में कितना भरोसा है. लोकसभा चुनाव की जीत के बाद हमने पहले हरियाणा में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया। फिर महाराष्ट्र में नया रिकॉर्ड बनाया. अब दिल्ली में नया इतिहास रच गया है.

Okhla में AIMIM की नहीं उड़ सकी पतंग: AAP के अमानतुल्लाह जीते, तीनों प्रत्याशी को किया चारों खाने चित, तीसरी बार जीता ओखला की आवाम का दिल

दिल्ली देखेगी भाजपा का सुशासन- पीएम

पीएम ने कहा- देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं और दिल्ली के भाजपा कार्यकर्ताओं के मन में टीस थी. टीस थी दिल्ली की पूरी तरह से सेवा न कर पाने की. आज दिल्ली ने हमारा वो आग्रह भी मान लिया. दिल्ली की युवा पीढ़ी 21वीं सदी में पैदा हुए साथी और पहली बार दिल्ली में भाजपा का सुशासन देखेंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m