India-Israel Relations: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने नए साल की शुभकामनाएं दीं. साथ ही भारत-इजराइल रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- अपने दोस्त, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात करके और उन्हें और इजरायल के लोगों को नए साल की बधाई देकर खुशी हुई। हमने आने वाले साल में इंडिया-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। हमने क्षेत्र के हालात पर भी अपने विचार शेयर किए और आतंकवाद से और मजबूती से लड़ने के अपने इरादे को दोहराया।

इससे पहले दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने पिछले साल 10 दिसंबर 2025 को एक-दूसरे से फोन पर बात की थी। पीएम नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया था और दोनों नेताओं ने भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी में निरंतर प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। इसके अलावा, पीएम मोदी और नेतन्याहू ने आपसी हितों के लिए इन संबंधों को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी। दोनों नेताओं ने आतंकवाद की घोर आलोचना की और आतंकवाद के हर रूप और अभिव्यक्ति के प्रति किसी भी तरह की नरमी न बरतने की अपनी नीति को दोहराया।

गाजा पीस प्लान को जल्द लागू करने पर जोर

पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी चर्चा की थी। पीएम मोदी ने कहा था, भारत इस क्षेत्र में न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के प्रयासों का समर्थन करता है। पीएम मोदी ने गाजा पीस प्लान को जल्द लागू करने की जरूरत पर भी जोर दिया था। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से संपर्क बनाए रखने का वादा भी किया था।

पिछले महीने टला था नेतन्याहू का भारत दौरा

इजरायली पीएम 2025 के दिसंबर में भारत का दौरा करने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश इसे रद्द कर दिया गया। इसे लेकर काफी चर्चाएं भी हो रही थीं, क्योंकि यह तीसरी बार था जब इजरायली पीएम की भारत यात्रा टाली गई थी। चूंकि दिल्ली में लाल किला के पास नवंबर 2025 को धमाका भी हुआ था, ऐसे में उनके इस दौरे को सुरक्षा के दृष्टिकोण से जोड़कर देखा जा रहा था।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m