शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) 27 जून को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने कहा कि 27 जून को भोपाल में आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम हमारी सकारात्मक राजनीति को एक नया संकल्प और एक नई शक्ति प्रदान करने वाला है। यह दिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए समर्पित भाजपा के लाखों ऊर्जावान कार्यकर्ताओं से संवाद का साक्षी बनेगा।

पीएम मोदी भोपाल (Bhopal) में करीब 3 घंटे रहेंगे। जहां वे सबसे पहले रानी कमलापति स्टेशन से इंदौर (Indore) और जबलपुर (Jabalpur) के बीच दो वंदे भारत ट्रेनों (vande bharat train) को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद मोतीलाल नेहरू स्टेडियम (Motilal Nehru Stadium) से देश के दस लाख बूथों पर डिजिटल रैली (digital rally) को संबोधित करेंगे।

MP: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष-महामंत्री की नियुक्ति, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में पीएम मोदी देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं (BJP workers) से संवाद करेंगे। हर लोकसभा क्षेत्र से पांच-पांच कार्यकर्ताओं को भोपाल बुलाया गया। इस दौरान पीएम मोदी के दौरे में शामिल प्रस्तावित रोड शो (PM Modi Road Show) निरस्त किया गया है।

MP में चुनाव से पहले RSS एक्टिव: बीजेपी के साथ संघ पदाधिकारियों की गोपनीय बैठक, चुनाव में विरोधी ताकतें सक्रिय होने की जताई आशंका

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus