नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट से बनी भव्य प्रतिमा स्थापित करने की घोषण की. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक नेताजी बोस की भव्य प्रतिमा पूरी नहीं हो जाती, उनकी होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर मौजूद रहेगी. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह 23 जनवरी को बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

अब इंडिया गेट पर नहीं जलेगी अमर जवान ज्योति, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की लौ में होगी विलीन, 50 साल पहले भारत-पाक युद्ध में शहीद सैनिकों की याद में जलाई गई थी ज्वाला

 

ट्वीट्स की एक श्रृंखला में प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी. यह उनके प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा. उन्होंने कहा, “जब तक नेताजी बोस की भव्य प्रतिमा पूरी नहीं हो जाती, उनकी एक होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर मौजूद रहेगी. मैं 23 जनवरी को नेताजी की जयंती पर होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा.”

 

PM मोदी ने आज गुजरात के सोमनाथ मंदिर के पास सर्किट हाउस का भी किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद नया विकास दिल्ली में कुछ ही परिवारों के लिए था, लेकिन आज देश उस सोच को पीछे छोड़कर गौरव स्थलों का नया निर्माण कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के सोमनाथ में नए सर्किट हाउस का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने न्यू कंस्ट्रक्शन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद दिल्ली में कुछ गिने-चुने परिवारों के लिए ही नया निर्माण हुआ, लेकिन आज देश उस संकीर्ण सोच को पीछे छोड़कर नए गौरव स्थलों का निर्माण कर रहा है, उन्हें भव्यता दे रहा है. ये हमारी ही सरकार है, जिसने दिल्ली में बाबा साहेब मेमोरियल का निर्माण किया. इसी तरह नेताजी सुभाष चंद्र बोस और श्यामजी कृष्ण वर्मा से जुड़े स्थानों को उचित दर्जा दिया गया है.