रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 फरवरी की रायगढ़ में आयोजित सभा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के बजट का हवाला देते हुए न आने के आग्रह पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जबाव दिया है कि प्रधानमंत्री का यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है. भूपेश जी शामिल नहीं हो रहे हैं, यह एक अलग विषय हो सकता है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में अपनी चुनावी सभा करने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत 8 फरवरी को रायगढ़ से होगी. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के तारीख में बदलाव की बात कही थी. बघेल ने कहा कि था कि वे और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य प्रधानमंत्री का स्वागत करना चाहते हैं, लेकिन प्रदेश का बजट सत्र होने की वजह से ऐसा नहीं कर हो जाएगा. उन्होंने तारीख में बदलाव के लिए पीएमओ को पत्र लिखने की बात कही थी.
बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा में इस मुद्दे पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रायगढ़ का दौरा पूर्व निर्धारित है. उनके आगमन पर पूरी छत्तीसगढ़ की जनता, रायगढ़ की जनता स्वागत करेगी. भूपेश जी नहीं आ रहे हैं यह अलग विषय हो सकता है.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=SNJlBE08W6E[/embedyt]