Kargil Vijay Diwas: देश आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कारगिल (Kargil) के द्रास पहुंचकर इस जंग में शहीद होने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पाकिस्तान (Pakistan) को चेतावनी देते हुए कहा- मैं जहां खड़ा हूं, वहां से आतंक के आकाओं तक मेरी आवाज पहुंच रही होगी। मैं साफ संदेश दे रहा हूं कि आतंक के आकाओं के मंसूबे भारत कभी पूरे नहीं होने देगा। प्रधानमंत्री ने इस दौरान कारगिल वॉर मेमोरियल दौरा किया और शिंकुन ला टनल प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। लोगों को संबोधित करने के बाद पीएम शहीदों के परिजनों से भी मुलाकात की।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं उन्हें ( पाकिस्तान) बताना चाहता हूं कि उनके आतंकी मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी दुस्प्रयास किए उसे मुंह की खानी पड़ी। लेकिन उसने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है। वो आतंकवाद के सहारे प्रॉक्सी वॉर के सहारे अपने आप को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रहा है।
Kangana Ranaut: कंगना रनौत की संसद सदस्यता होगी रद्द! हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस
हथियार मंगाने वाला देश आज एक्सपोर्टर बनते जा रहा है
प्रधानमंत्री ने कहा कि हथियार मंगाने वाला देश आज एक्सपोर्टर बनते जा रहा है। डिफेंस में रिसर्च का भी 25 प्रतिशत प्राइवेट सेक्टर के लिए रिजर्व किया गया है। इसका परिणाम है कि डिफेंस प्रोडक्शन सवा लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है। कभी हम हथियार मंगाते थे, आज एक्सपोर्टर बनते जा रहे हैं।हमने 5 हजार हथियारों की लिस्ट बनाकर तय किया है कि इन्हें बाहर से नहीं मंगाया जाएगा। डिफेंस सेक्टर में रिफॉर्म्स के लिए भारतीय सेनाओं की सराहना करता हूं। उन्होंने कई साहसी फैसले लिए। इसमें अग्निपथ योजना भी शामिल है। दशकों तक संसद में सेनाओं को युवा बनाने पर चर्चा होती रही है।
लद्दाख में सिंधु सेंट्रल यूनिवर्सिटी बन रही है
इस दौरान पीएम ने कहा कि लद्दाख में सिंधु सेंट्रल यूनिवर्सिटी बन रही है। पूरे लद्दाख को 4G नेटवर्क से जोड़ने का काम भी चल रहा है। 13 किमी लंबी जोजिला टनल का काम भी जारी है। इसके बनने से नेशनल हाईवे पर भी ऑल वैदर कनेक्टिविटी हो जाएगी। सीमावर्ती इलाकों में भी चैलेंजिंग टास्क अपने हाथों में लिए हैं। बॉर्डर रोड संगठन ने पिछले 3 साल में 330 से ज्यादा प्रोजेक्ट पूरे किए हैं। इसमें लद्दाख के विकास से लेकर पूर्वोत्तर में सेला टनल जैसे प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।
पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा
PM बोले- आप जानते हैं भारत उस समय शांति के प्रयास कर रहा था। बदले में पाकिस्तान ने अपना अविश्वासी चेहरा दिखाया। लेकिन सच के सामने असत्य और आतंक की हार हुई। पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी प्रयास किए उसे मुंह की खानी पड़ी। लेकिन उसने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है। वो आतंकवाद के सहारे प्रॉक्सी वॉर के सहारे अपने आप को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रहा है।
पीएम मोदी शिंकुन ला टनल प्रोजेक्ट की शुरुआत की
पीएम मोदी ने शिंकुन ला टनल प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इसका पहला ब्लास्ट भी पीएम मोदी ने किया। शिंकुन ला टनल प्रोजेक्ट में 4.1 किमी लंबी ट्विन-ट्यूब टनल शामिल है। यह टनल लेह को सभी मौसम में कनेक्टिविटी देगी। काम पूरा होने के बाद यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें