जयपुर. राजस्थान में विधानसभा के चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की बड़ी सभा से भाजपा को बड़ी आस है। राजस्थान के आसींद (भीलवाड़ा) क्षेत्र स्थित मालासेरी डूंगरी में गुर्जर समाज के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ भगवान देवनारायण की प्रकट स्थली पर 28 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे। यहां एक ओर वो गुर्जर समाज को साधने की कोशिश करेंगे तो दूसरी ओर भाजपा पीएम की सभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन करेगी। मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की सभा में करीब 2 लाख लोगों को जुटाने के लक्ष्य में भाजपा जुटी हुई है।

M

कर सकते हैं पीए मोदी बड़ी घोषणा
चुनावी साल में राजस्थान में पीएम मोदी की यह पहली बड़ी सभा है। आसींद क्षेत्र में पीएम मोदी महाकाल कॉरिडोर (उज्जैन) की तर्ज पर भगवान देवनारायण कॉरिडोर बनाने की घोषणा कर सकते हैं। इसके लिए क्षेत्र में केन्द्र की रिसर्च और सर्वे टीम पहुंची है। यह टीम वहां भगवान देवनारायण से जुड़े ऐतिहासिक प्रमाणों, साक्ष्यों, साहित्य, धार्मिक आख्यानों का अवलोकन कर रही है। बहुत से संगठनों और स्थानीय लोगों व विशेषज्ञों से भी टीम के सदस्य सम्पर्क कर रहे हैं।

बनाया जा रहा नया हेलीपैड

पीएम मोदी की सभा के लिए मालासेरी डूंगरी से करीब 300 मीटर दूर एक नया हेलीपैड भी बनाया जा रहा है, जहां हेलिकॉप्टर से पीएम मोदी लैंड करेंगे। उसके बाद वे कार द्वारा एक नए रास्ते से मालासेरी डूंगरी पहुंचेंगे और अंत में 20 सीढिय़ों के एक नए बन रहे रास्ते से चढ़ कर मंदिर परिसर में पहुंचेंगे। वर्तमान में जो आम रास्ता है, वो करीब 130 सीढिय़ों का है। मंदिर ट्रस्ट के साथ स्थानीय प्रशासन ने पीएम मोदी के आने से पहले सुरक्षा के सारे इंतजाम और तैयारियां कर ली है। स्थानीय प्रशासन सभा से एक दिन पहले शुक्रवार को रिर्हसल भी करेगा।