कुंदन कुमार, पटना. PM Modi visit Jamui: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 15 नवंबर को फिर से बिहार की धरती पर होंगे. पीएम मोदी शुक्रवार को जमुई आएंगे. यहां वे खैरा प्रखंड अंतर्गत बल्लोपुर गांव में जनजातीय गौरव दिवस और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर राज्यपाल , मुख्यमंत्री , जनजातीय कार्य मंत्री आदि इस अवसर पर उपस्थिति रहेंगे.

बता दें कि 3 दिनों के अंदर पीएम मोदी का यह दूसरा बिहार दौरा होगा. गौरतलब है कि पीएम मोदी कल 13 नवंबर को दरभंगा दौरे पर थे. यहां उन्होंने दरभंगा एम्स का शिलान्यास करते के साथ ही जिले को कई और सौगात दिए.

स्वच्छता कर्मियों को धोया चरण

पीएम मोदी के जमुई दौरे को लेकर पार्टी के सभी नेता कार्यक्रम की तैयारी में जुट गए हैं. इस क्रम में आज गुरुवार 14 नवंबर को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया. दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम से एक दिन पहले पूरे जमुई शहर में स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान स्वच्छता कर्मी का पैर (चरण) धोकर (साफ) करके उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया गया. वहीं, स्वच्छता अभियान के तहत भारत रत्न बाबा भीम राव अम्बेडकर के मूर्ति की सफाई कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया.

ये भी पढ़ें- ‘पप्पू यादव चोर है’, पूर्णिया सांसद के खिलाफ फूटा भाजपाइयों का गुस्सा, नारेबाजी करते हुए फूंका पुतला

दलित वोटरों को रिझाने की कोशिश

पीएम मोदी के जमुई कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के कई नेता तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसे लेकर वे स्थानीय लोगों को बड़ी संख्या जुटे उसका प्रयास भी कर रहे है. पीएम के दौरे से पहले आज का यह कार्यक्रम दलित वोटरों को बीजेपी के पक्ष में रिझाने की कोशिश माना जा रहा है.

बता दें कि जमुई लोकसभा का सुरक्षित सीट है, जहां लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के पार्टी से अरुण भारती सांसद हैं, जो एनडीए के साथ हैं. जमुई में पीएम के कार्यक्रम को लेकर चिराग की पार्टी भी तैयारी में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-  बिहार में आसरा गृह में 2 बच्चियों समेत 3 की मौत, खिचड़ी खाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत