हेमंत शर्मा, इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में अपना जन्मदिन मनाएंगे। बीजेपी नेता ने इसके संकेत दिए हैं। जिसके बाद अधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें: शिक्षक दिवस पर सीएम की बड़ी घोषणाः शिक्षकों को मिलेगा चौथे वेतनमान का लाभ, डॉ मोहन बोले- संस्कार शिक्षक ही दे सकते हैं

दरअसल, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस दिन वह इंदौर आ रहे हैं। शहर भाजपा शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री का आने का कार्यक्रम लगभग तय है। यहां आने के बाद वह जहां भी कार्यक्रम होंगे (धार या रतलाम) वहां पहुंचेंगे। 

यह भी पढ़ें: बीजेपी की कार्यशालाः सीएम डॉ मोहन ने विपक्ष की तुलना रावण से की, बोले- माता सीता का अपहरण करने साधु के वेश में आया है

अधिकारी कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने में जुट गए हैं। बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी धार में पीएम मित्र पार्क का भूमि पूजन करने वाले थे। लेकिन कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश को कई बड़ी सौगातें दे सकते हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H