रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 के बाद आखिरकार अब छत्तीसगढ़ का रुख कर रहे हैं. जून में वे छत्तीसगढ़ आ सकते हैं. यहां वे दो सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होंगे, साथ ही एक बड़ी रैली भी करेंगे. प्रदेश संगठन इस कार्यक्रम की तैयारी में लग गया है. प्रदेश में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसके बाद 2024 में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज जाएगा. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल के कामकाज को बताने के लिए पार्टी 30 मई से 30 जून तक विशेष अभियान पूरे देशभर में चलाने वाली है. जिसमें चुनावी राज्यों पर फोकस किया जाएगा. यहां कई कार्यक्रम होंगे. इन विशेष कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ में भाजपा के बड़े नेता नाराज पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक भाजपा ने विधानसभा चुनाव का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से करने का फैसला किया है. केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर एक महीने तक होने वाले कार्यक्रमों में हर लोकसभा में आमसभा की जाएगी. जिसमें केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय नेताओं को बुलाया जाएगा. भाजपा ने अभी से बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की रणनीति बना ली है. 30 मई से प्रधानमंत्री देशभर में 51 रैलियां करेंगे. जिसका आगाज मप्र और हरियाणा से होगा. वहीं जून में प्रधानमंत्री मोदी की एक रैली छत्तीसगढ़ में भी करेंगे.
विधानसभा और लोकसभा सीटों पर होगा फोकस
कार्यक्रम को लेकर जिलों में बैठकों का दौर जारी है. इसमें ये तय किया जाएगा कि किस लोकसभा में कहां पर आमसभा होगी. हर आमसभा में 50 से एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य है. हर सभा में जहां प्रदेश के सभी दिग्गज नेता रहेंगे, वहीं दिल्ली से किसी केंद्रीय मंत्री या राष्ट्रीय स्तर के नेता को बुलाया जाएगा. इन आमसभाओं के बहाने भाजपा छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा दोनों सीटों को साधाने का प्रयास करेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें