चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव में रैली करने के लिए एक बार फिर पंजाब आएंगे. प्रधानमंत्री 7-8 फरवरी को पंजाब आ सकते हैं. हालांकि, अभी रैली की जगह फाइनल नहीं हुई है. फिलहाल कोरोना के कारण चुनाव आयोग ने रैलियों पर कई तरह के प्रतिबंध लगा रखे हैं, लेकिन उम्मीद है कि जब तक PM आएंगे, तब तक चुनाव आयोग की तरफ से रैलियों में छूट दी जा सकती है. मंगलवार को पटियाला में पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह बात कही. पिछली बार 5 जनवरी को PM मोदी को फिरोजपुर में हाईवे ब्लॉक होने की वजह से बिना रैली के ही लौटना पड़ा था. कुछ प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के रूट पर आ गए थे, जिसके कारण फ्लाईओवर पर पीएम का काफिला करीब 20 मिनट तक रुका रहा था. इसे पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी गई थी. इसके लिए जांच टीम का गठन भी हुआ. पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब सरकार बैकफुट पर आ गई थी, क्योंकि ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला था. बाद में सीएम चन्नी ने इस पर अफसोस जाहिर किया था. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इस मामले पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने फोन पर बात की थी.

चुनाव आयोग ने कुछ जनसभाओं की दी अनुमति, रोड शो पर प्रतिबंध 11 फरवरी तक बढ़ाया, जानिए पंजाब समेत अन्य चुनावी राज्यों का हाल

 

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत और सुखदेव ढींढसा के साथ हम पूरे पंजाब जाएंगे. इसके बाद PM मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी रैली के लिए आएंगे.

 

पिछली बार मोदी के दौरे के दौरान क्या हुआ था, जानिए

PM मोदी की 5 जनवरी को फिरोजपुर में रैली थी. मौसम खराब होने की वजह से वह बठिंडा से सड़क मार्ग के जरिए हुसैनीवाला स्मारक जा रहे थे, जहां उन्हें शहीदों को श्रद्धांजलि देनी थी. फिरोजपुर के गांव प्यारेआणा में हाईवे ब्लॉक होने की वजह से उन्हें 20 मिनट फ्लाईओवर पर रुककर लौटना पड़ा. एसपीजी ने फैसला लिया कि पीएम मोदी अब सीधे दिल्ली लौट जाएं. बठिंडा एयरपोर्ट पर पहुंचकर पीएम ने सुरक्षा कर्मियों से कहा था कि अपने सीएम को धन्यवाद देना कि वे वहां से जिंदा लौट पाए. ये एक बहुत बड़ा तंज था. इस तरह पिछली बार वह रैली स्थल तक नहीं जा सके थे.

 

सुरक्षा चूक पर घिरीं पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां

PM के लौटने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा चूक की बात कही. इसके बाद पीएम की सुरक्षा चूक पर पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां घिरी हुई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अगुवाई में इसकी जांच शुरू करवाई है.

 

कैप्टन बोले- सिद्धू अमृतसर ईस्ट से नहीं जीतेगा

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट से नहीं जीतेंगे. उन्होंने कहा कि सिद्धू का पाक पीएम इमरान खान और सेना प्रमुख कमर बाजवा को गले लगाने का क्या मतलब है ? पाक पीएम ने सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए क्यों सिफारिश की. कैप्टन ने कहा झगड़ा सुलझाना पाकिस्तान के हाथ में है. इतना तय है कि भारत सिर नहीं झुकाएगा. भारत लड़ाई के लिए तैयार है. हमारी फौज लड़ाई के लिए तैयार बैठी है.