राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार मध्यप्रदेश के विधायकों, लोकसभा-राज्यसभा सांसदों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक 23 फरवरी की शाम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगी। पीएम मोदी करीब दो घंटे तक चर्चा करेंगे। इस मीटिंग में एमपी बीजेपी के सभी 163 विधायक, लोकसभा-राज्यसभा के 37 सांसद और चुनिंदा बीजेपी पदाधिकारी सहित कुल 208 नेता ही मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री किसी भी विधायक, मंत्री, सांसद से कुछ भी पूछ सकते हैं।

पीएम मोदी ओडिशा की तर्ज पर मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं की बैठक लेंगे। प्रधानमंत्री भोपाल में पहली बार इस तरह की मीटिंग करेंगे। वे विधायक, मंत्री और सांसदों से केंद्र-राज्य की योजनाओं से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। पीएम मोदी मंच से संबोधित करने के बाद सामने राउंड टेबल पर बैठे विधायकों, सांसदों से चर्चा कर सकते हैं। टू-वे कम्युनिकेशन के दौरान किसी भी विधायक, सांसद से सवाल कर सकते हैं। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की क्षेत्र में स्थिति, कार्यक्रमों में सहभागिता, मॉनिटरिंग, स्टेटस को लेकर सवाल-जवाब कर सकते हैं। वहीं राष्ट्रीय कार्यक्रम, अभियानों के क्रियान्वयन और सहभागिता को लेकर भी सवाल कर सकते हैं।

इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री सभागार परिसर के ग्राउंड में सभी के साथ डिनर करेंगे। फिर राजभवन के प्रेसिडेंशियल सुइट में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधआनमंत्री मोदी 24 फरवरी को सुबह 10 बजे राजभवन से मानव संग्रहालय के लिए रवाना होंगे। जहां वे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी करीब 11:30 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H