रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा तय हो चुका है. मोदी बीजापुर के जांगला से देश को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. जांगला से प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना की लांचिंग करेंगे. मोदी के दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने आज बीजापुर जिले का दौरा कर तमाम तैयारियों का जायजा लिया.

आयुष्मान योजना को प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना करार दिया है. हाल ही में दिल्ली में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार से इस योजना को हरी झंडी दी थी. योजना की लांचिंग के लिए मोदी ने नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ रहे बीजापुर को चुना. बीजापुर में स्वास्थ्य को लेकर राज्य सरकार ने भी कई महत्वपूर्ण काम किए हैं. आय़ुष्मान योजना की उपलब्धि भी बीजापुर के हिस्से आ रही है.

मोदी के दौरे के पहले तमाम तैयारियों के लिए अधिकारियों को मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने निर्देशित किया है. दौरे के बाद रायपुर लौटे मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के 110 स्पेशल डिस्ट्रिक्ट में योजना की एक साथ लांचिंग की जाएगी. जांगला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना का आगाज करेंगे, उन्होंने देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना की लांचिंग के लिए बीजापुर को चुना इसके लिए उनका धन्यवाद.

डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि आय़ुष्मान योजना की लांचिंग के साथ-साथ मोदी बस्तर के विकास से जुड़ी कई दूसरी महत्वपूर्ण योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे. बीजापुर में जिला अस्पताल की स्पेशल यूनिट का भी शुभारंभ किया जाएगा. साथ ही दल्ली राजहरा रेलमार्ग का भी मोदी शुभारंभ करेंगे.

एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य

पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के संक्षिप्त प्रवास पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य सरकार से कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाई जाए. उन्होंने लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा है कि कम से कम एक लाख की भीड़ मोदी के कार्यक्रम में हो इसे सुनिश्चित किया जाए. बीजापुर में मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की जिम्मेदारी वनमंत्री महेश गागड़ा को सौंपी गई है.