हेमंत शर्मा, भोपाल। प्रदेश के 4.5 लाख गरीबों को नया आशियाना मिलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) धनतेरस के दिन 4.5 लाख गरीबों का गृह प्रवेश (Griha Pravesh) कराएंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह प्रवेश कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाएंगे।
इस अनसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम को उत्सवी रूप दिया जाए, क्योंकि गरीब परिवारों को घर मिलने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री का संबोधन लोग शांतिपूर्ण सुन सकें इसकी तैयारी कर ली जाए। कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित करें।
बता दें कि 22 अक्टूबर को धनतेरस के दिन प्रदेश के 4.5 लाख गरीबों को नया घर मिलेगा। 22 अक्तूबर को सतना जिले में होने वाले प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे। इस अवसर पर साढ़े 4 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाकर उन्हें घर की चाबी सौंपेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक