PM Modi Nagpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 30 मार्च को नागपुर दौरे पर जाएंगे. PM मोदी के नागपुर दौरे को ध्यान में रखते हुए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) और नागपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की फुल रिहर्सल की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात RSS चीफ मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से होगी. इसके अलावा PM माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला भी रखेंगे. गुढ़ी पढ़वा के दिन प्रधानमंत्री का नागपुर दौर कई मायनों में अहम माना जा रहा है.

पीएम नरेंद्र मोदी कल नागपुर दौरे पर रहने वाले हैं, जहां वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेगें. प्रधानमंत्री मोदी आरएसएस संस्थापक डॉ. हेडगेवार के स्मारक पर जाएंगे और दीक्षाभूमि में डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे. यह पहला मौका है जब कोई प्रधानमंत्री डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा कर रहे हैं.
इस दौरान वह संघ के दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर के नाम पर बनने वाले नेत्र अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र की नींव रखेंगे. इस सेंटर में 250 बेड का अस्पताल, 14 आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (OPD), और 14 आधुनिक ऑपरेशन थिएटर होंगे. यह नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में उन्नत और सुलभ सेवाएं प्रदान करेगा.
‘…लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त’, दिल्ली हाईकोर्ट की पुलिस को फटकार, गिरफ्तारी पर सुनाया अहम फैसला
इसके अलावा पीएम मोदी सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड के आयुध निर्माण प्लांट का दौरा करेंगे और वहां नवनिर्मित 1250 मीटर लंबा और 25 मीटर चौड़ा एयरस्ट्रिप का उद्घाटन करेंगे. यह ड्रोन (Unarmed Aerial Vehicles – UAVs) के उड़ान परीक्षण और युद्ध सामग्री के परीक्षण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही लाइव युद्ध सामग्री और वॉरहेड टेस्टिंग सुविधा का भी उद्घाटन किया जाएगा, जहां गाइडेड मिसाइल और अन्य आधुनिक रक्षा उपकरणों का परीक्षण होगा.
कुणाल कामरा की बढ़ी मुश्किलें, कॉमेडियन पर 3 नए केस, जानें कहां-कहां दर्ज की गई FIR
संघ मुख्यालय का करेंगे दौरा
आपको बता दें कि संघ और पीएम मोदी की नजदीकी किसी से छिपी नहीं है. इसके बाद भी बहुत कम ऐसा देखने को मिलता है जब नरेंद्र मोदी पीएम बने हैं कि वे संघ के किसी कार्यक्रम में शामिल हुए हों. मिली जानकारी के मुताबिक स्मारक समिति की ओर से भैयाजी जोशी प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी नागपुर स्थित संघ मुख्यालय का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे, मोदी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह संघ का शताब्दी वर्ष है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक