नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव और तब तक विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. 2023 में छतीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक समेत 6 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे देखते हुए बीजेपी ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी जयपुर में 20 और 21 मई को दो दिवसीय बैठक करने जा रही है. जिममें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.
इस बैठक में देश भर से पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस बैठक में आगामी चुनावों के लिए रणनीति तय की जाएगी. जिसमें संगठनात्मक परिवर्तन को लेकर भी महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से बैठक में शामिल होंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वहीं बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे.
इसे भी पढ़ें : 2024 का आम चुनाव देश के लिए होगा बहुत अहम, दुनिया में राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए PM नरेंद्र मोदी जैसे स्थिर, परिपक्व और मजबूत नेतृत्व की जरूरत- कैप्टन अमरिंदर सिंह
संगठन को मजबूत करने पर विचार
सूत्रों की मानें तो पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए किए गए फैसले के बारे में चर्चा की जाएगी. बता दें कि आगामी एक साल में 6 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर 20 मई को सभी राज्यों के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी. वहीं 21 मई को महासचिवों की बैठक होगी.
दिल्ली में हो चुकी है उच्च स्तरीय बैठक
हाल ही में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति को लेकर चर्चा करने के लिए दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठकें आयोजित की गईं थी. जिसमें दोनों राज्यों के कई नेता समेत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक