सुधीर दंडोतिया, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि संसद में जनता जनादर्न का भरपूर आशीर्वाद लेकर आएंगे और नई सरकार में हम सब एक साथ मिलकर देशवासियों की आशाओं को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। साथ ही चुनाव में विजयी होने की शुभकामनाएं दी है। वहीं VD शर्मा ने PM मोदी को विश्वास दिलाया हैं। उन्होंने कहा कि खजुराहो लोकसभा के प्रत्येक बूथ पर विजय हासिल करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
मतदाताओं से की ये अपील
पीएम मोदी ने पत्र के माध्यम से मतदाताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि यह साधारण चुनाव नहीं है। यह चुनाव हमारे वर्तमान और उज्जवल भविष्य के निर्माण का एक सुनहरा अवसर है। यह इलेक्शन पांच छह दशकों के कांग्रेस के शासनकाल में हमारे परिवार और परिवार के बुजुर्गों ने जो कष्ट सहे हैं, उनसे मुक्ति पाने का अहम क्षण है। पिछले एक दशक के दौरान समाज के हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हुए देशवासियों की अनेक कठिनाइयों को दूर किया गया है।
BREAKING: राहुल गांधी को फूड पॉइजनिंग, मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी जानकारी
यह चुनाव राष्ट्र के भविष्य के लिए जरूरी
उन्होंने आगे कहा कि इन दिनों गर्मियां काफी बढ़ गई और इनसे लोगों को होने वाली असुविधाओं से मैं अवगत हूं लेकिन यह चुनाव राष्ट्र के भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसलिए मेरी लोगों से अपील है कि धूप तेज होने से पहले, सुबह-सुबह ही मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान कर आएं।
कार्यकर्ताओं से कही ये बात
प्रधानमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि बड़ी संख्या में लोगों को बाहर निकलकर मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। बूथ जीतने पर अपना ध्यान केंद्रित करें। वहीं PM मोदी ने वीडी शर्मा ने कहा कि मेरी ओर से सभी मतदाताओं को आप गारंटी देना की नरेंद्र मोदी का पल-पल देशवासियों के नाम हैं। साथ ही पीएम ने वीडी शर्मा को चुनाव में विजयी होने की शुभकामनाएं भी दी है।
वीडी शर्मा ने जताया आभार, प्रधानमंत्री को दिलाया विश्वास
वीडी शर्मा ने पीएम मोदी के पत्र को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर पोस्ट किया है। VD ने लिखा कि पीएम मोदी के आशीर्वाद रूपी पत्र से मेरा खजुराहो की जनता की सेवा और हमारे कार्यकर्ताओं का प्रत्येक बूथ को जीतने का संकल्प और भी दृढ़ हुआ है। इस पत्र के माध्यम से हम सभी कार्यकर्ताओं के उत्सावर्धन व मार्गदर्शन के लिए आपका आभार। हम सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री को यह विश्वास दिलाते हैं कि खजुराहो लोकसभा के प्रत्येक बूथ पर विजय हासिल करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक