PM Modi React On Ganesh Puja: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सीजेआई डीवाय चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) के साथ गणेश पूजा करने पर मचे विवाद पर मंगलवार को पहली अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भी समाज को बांटने और तोड़ने में लगे सत्ता के भूखे लोगों को गणेश पूजा से परेशानी हो रही है। मैंने गणेश पूजा में हिस्सा लिया तो कांग्रेस (Congress) और उसके ईकोसिस्टम के लोगों को दिक्कत हो गई। समाज को बांटने वालों को गणेश उत्सव से परेशानी हो रही है। पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में विपक्ष पर निशाना साधा।

आतिशी को सीएम बनाने पर भड़कीं स्वाति मालीवाल, बोलीं- जिसके पिता ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने की कोशिश की, उसे ही बना दिया मुख्यमंत्री- Swati Maliwal On Delhi CM Atishi

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के घर पर गणपति पूजा समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान पीएम मोदी सीजेआई चंद्रचूड़ के साथ गणेश की आरती करते नजर आए थे। इस पूरे मामले पर विवाद हो गया था। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां ने इसे लेकर विरोध जताया था।

आतिशी बनीं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, AAP विधायक दल की बैठक में चुनी गईं नेता- Atishi Marlena

अब मामले को लेकर पीएम मोदी ने मंगलवार को पहली बार प्रतिक्रिया दी।  पीएम मोदी ने कहा, सत्ता के भूखे लोगों को गणेश पूजा से परेशानी हो रही है। कांग्रेस और उसके ईको सिस्टम के लोग इसलिए भड़के हुए हैं क्योंकि मैंने गणपति पूजा में हिस्सा लिया था। कर्नाटक में जहां इनकी सरकार है वहां इन्होंने और बड़ा अपराध किया। वहां गणेश प्रतिमा को ही सलाखों के पीछे डाल दिया. ऐसी नफरती ताकतों को हमें आगे नहीं बढ़ने देना है।

Bulldozer Action: सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर लगाई रोक, कहा- हमारी अनुमति के बिना न हो कोई कार्रवाई, BJP शासित राज्यों को लगा झटका

गणेश उत्सव सिर्फ आस्था का पर्व नहीं बल्कि आजादी में भी भूमका का पर्व

पीएम मोदी ने आगे कहा, गणेश उत्सव हमारे देश के लिए सिर्फ आस्था का पर्व नहीं है। गणेश उत्सव ने हमारे देश की आजादी में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। जब सत्ता की भूख में अंग्रेज देश को बांटने में लगे थे, देश को जातियों के नाम पर लड़वाना, समाज में जहर घोलना, बांटो और राज करो उनका हथियार बन गया ​था, तब लोकमान्य तिलक ने गणेश उत्सव के सार्वजनिक आयोजनों के जरिए भारत की आत्मा को जगाया था। ऊंच, नीच, भेद-भाव… इन सब से ऊपर उठकर हमारा धर्म हमें जोड़ना सिखाता है।

दिल्ली की नई सीएम का विवादों से है पुराना नाता, सरनेम को लेकर खूब बटोरी थी सुर्खियां, सिंह के बाद मार्लेना और अब सिर्फ आतिशी, आखिर क्या है इनकी जाति?- Atishi Caste Controversy

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसव पीएम नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पहुंचे और गणपति पूजन में भाग लिया था। सीजेआई और उनकी पत्नी ने मराठी टोपी पहनकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया था।पीएम मोदी ने आध्यात्मिक माहौल में भगवान गणेश की आरती भी की। इसकी तस्वीर जैसे ही बाहर आई, विपक्ष मोदी और सीजेआई चंद्रचूड़ पर हमालवर हो गई थी।

… जब बिहार में खेतों में दौड़ने लगी ट्रेन, विश्वास नहीं हो रहा तो VIDEO देख लीजिए, पिछले दिनों खेत में पुल और अस्पताल का आया था मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H