नई दिल्ली। आधार डेटा में खामी उजागर कर सुर्खियों में आए फ्रेंच सिक्योरिटी रिसर्चर राबर्ट बेपतिस्ते ने अब पीएम मोदी की वेबसाइट में सुरक्षा की खामियों को उजागर किया है. उन्होंने पीएम मोदी को ट्वीट कर टैग किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “आपकी वेबसाइट में एक सिक्योरिटी समस्या है. एक अनजान सोर्स ने आपकी वेबसाइट पर एक टेक्स्ट फाइल अपलोड की है जिसमें मेरा नाम लिखा है. उसके पास आपके डेटाबेस का फुल ऐक्सेस भी है. आप हमसे प्राइवेट में कॉन्टैक्ट करें और जल्द से जल्द सिक्योरिटी ऑडिट शुरू करें.”

फ्रेंच रिसर्चर ने ये ट्वीट Elliot Alderson के नाम से किया है.  हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसा उन्होंने नहीं किया है. फ्रेंच रिसर्चर ने दावा किया है कि नरेन्द्र मोदी की टीम अब उनके संपर्क में है.

इस स्क्रीनशॉट में दिये गए यूआरएल staging.narendramodi.in  में इस्तेमाल किये गए staging शब्द का मतलब है कि नरेन्द्र मोदी के लाइव वेबसाइट का क्लोन है. डवलपर्स इसका इस्तेमाल वेबसाइट में बदलाव की टेस्टिंग के लिए करते हैं. लाइव वेबसाइट में खामी से बचने के लिए स्टेजिंग वेबसाइट का इस्तेमाल डवलपरों द्वारा किया जाता है. यहां जो बदलाव किये जाते हैं वो लाइव वेबसाइट में दिखाई नहीं देते हैं.