दिल्ली। देश में नेता कानून का अक्सर माखौल उड़ाते दिख जाएंगे। यहां मामूली नेता भी वीआईपी दिखाने के चक्कर में नियमों को तोड़ने में अपनी शान समझता है वहीं रोमानिया के प्रधानमंत्री को नियम तोड़ने के चलते दो बार जुर्माना देना पड़ गया।
जानकारी के मुताबिक रोमानिया के प्रधानमंत्री लुडोविक ओरबान को कानून तोड़ने पर दो बार जुर्माना देना पड़ गया है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में लुडोविक ओरबान को मंत्रियों के बीच सामाजिक दूरी के कानून की अनदेखी कर धूम्रपान करते हुए देखा गया। जिसके बाद प्रधानमंत्री महोदय के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई कर दी। ये घटना देश के नेताओं के लिए एक बड़ा सबक है।
दरअसल, रोमानिया में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए धू्म्रपान को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है और सामाजिक दूरी के लिए कानून बनाए गए हैं। जिनको तोड़ना अपराध की श्रेणी में आता है। खबरों के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें प्रधानमंत्री ओरबान के जन्मदिन के मौके पर ली गई हैं और कैबिनेट के मंत्री उन्हें बधाई देने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री ओरबान पर कोरोना वायरस को रोकने के लिए खुद के बनाए गए कानूनों का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री ओरबान को 51,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ा है। ओरबान पर दो जुर्माने लगाए हैं, पहला उन्होंने समारोह में लोगों के बीच मास्क नहीं पहना और दूसरा लोगों के बीच बैठकर धूम्रपान करने का। ओरबान ने जुर्माना अदा करते हुए कहा कि देश में कानून सबके लिए एक है।