अमृतसर. पीएम नरेंद्र मोदी को मिले तोहफों की हो रही नीलामी में सचखंड श्री दरबार साहिब, अमृतसर के मॉडल को शामिल करने पर एसजीपीसी ने एतराज जताया है. कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि इसे नीलाम नहीं किया जा सकता. यह आम तोहफा नहीं बल्कि श्रद्धा और सत्कार का प्रतीक है. उन्होंने पीएम मोदी से अपील की कि वह मॉडल को घर में सजाएं.
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी दरबार साहिब में 3 बार आ चुके हैं. पहली बार अकाली-भाजपा गठबंधन के चुनावों से पहले जब प्रधानमंत्री नहीं थे. इसके बाद प्रधानमंत्री बनने के बाद आए और फिर नगर में जब हार्ट ऑफ एशिया समागम हुआ तब, खैर, हर बार उनको पावन तीर्थ का सुनहरा मॉडल भेंट किया गया था.
नीलामी में रखे तोहफों में श्रीराम दरबार की प्रतिमा, स्वर्ण मंदिर का मॉडल, कामधेनु और यरूशलम की स्मारिका, भगवान लक्ष्मी नारायण विट्ठल देवी रुक्मिणी, अरणमूला कन्नडी, भगवान राम, सीता, लक्ष्मी और हनुमान जी की कांस्य प्रतिमा, मोढेरा के सूर्य मंदिर, चितौड़गढ़ के विजय स्तंभ, चंबा रूमाल, वाराणसी के घाट को दर्शाने वाली पेंटिंग समेत 912 तोहफे शामिल हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें