भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में शामिल मल्लिकार्जुन खड़गे के बकरे वाले बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के मुंह से सच निकला है. कांग्रेस को पता है उनको कुछ नहीं मिलने वाला. 2023-2024 में कांग्रेस को कुछ हाथ नहीं लगने वाला है. राहुल गांधी को पता है इसलिए वो अध्यक्ष नहीं बने. राहुल गांधी को एक व्यक्ति चाहिए था जिसकी बलि चढ़ाई जाए. इसलिए खड़गे के मुंह से बलि और बकरा निकल रहा है.

MP में पीएम श्री स्कूल भी खुलेंगे

देश के टॉप-10 सरकारी स्कूलों की लिस्ट में भोपाल का मॉडल स्कूल भी शामिल है. मॉडल स्कूल के टॉप टेन रैंकिंग में आने पर सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिक्षा के स्तर को तेजी से सुधारने का अभियान जारी है. शिक्षा के मामले में पहले हम 17वें नबर पर थे, अब 5वें पर हैं. सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं. पीएम श्री स्कूल भी खुलेंगे. शिक्षा के स्तर को सुधारने का काम तेजी से किया जा रहा है.

भोपाल नगर निगम की माली हालत खराबः कर्मियों को वेतन के लाले, इस बार मनाएंगे काली दिवाली, मानवाधिकार ने कमिश्नर से मांगा 10 दिन में जवाब

हम ऐसा काम करेंगे कि जमाना याद रखेगासीएम

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में जल जीवन मिशन पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम शिवराज भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि ये जिंदगी किस काम की. अधिकतम 100 साल जी सकते हैं. 70-80 साल तक रिटायरमेंट की उम्र है. ये इतिहास रचने का सौभाग्य सिर्फ पीएचई के वर्तमान अधिकारी कर्मचारियों को मिला है. हम ऐसा काम करेंगे कि जमाना याद रखेगा. काम ऐसा करो कि लोग याद रखें. पानी नहीं है, तो पाइपलाइन नहीं बिछाना चाहिए. योजना बने तो सबसे पहले इस पर रणनीति बने के पानी कैसे आएगा.

नेता प्रतिपक्ष का बड़ा दावा: गोविंद सिंह बोले- बीजेपी ने कांग्रेस विधायकों की खरीदी तो कर ली, लेकिन नहीं दिए पूरे पैसे

मैं मुख्यमंत्री बना तो तीन चीजों पर काम किया

नल जल योजना में सबसे अच्छा काम करने वाले बुरहानपुर कलेक्टर की सीएम शिवराज ने मंच से तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं आपके सामने आग्रह करना चाहता हूं. लोगों को साफ पानी पहुंचने से पवित्र काम कोई काम नहीं हो सकता है. पानी हमारी जिंदगी से जुड़ा है. जब मैं मुख्यमंत्री बना तो तीन चीजों पर काम किया. पहला सड़कों के गड्ढे ठीक करना, दूसरा खेती और पीने का पानी पहुंचाना. तीसरा बिजली की व्यवस्था सुधारना. बिजली तो आती ही नहीं थी. मैंने तय किया कि समूह पेयजल योजना बनाओ. एक बड़ी दूर से पानी लाओ ओवरहेड टैंक बनाओ. कई गांव में एक साथ पानी सप्लाई करने की व्यवस्था करो और घर-घर पानी पहुंचाओ.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus