न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में दूसरी बार पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा ने एक मरीज की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई है। किडनी फेल से जूझ रहे 55 वर्षीय विश्वनाथ गोस्वामी को आज अनूपपुर से एयरलिफ्ट कर भोपाल भेजा

अनूपपुर जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई एक बार फिर गंभीर मरीज के लिए जीवनदायिनी साबित हुई। नगर परिषद डोला के 55 वर्षीय विश्वनाथ गोस्वामी को लगातार डायलिसिस के बावजूद तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने तत्काल एम्स भोपाल रेफर कर दिया।

READ MORE: पिकनिक स्पॉट में अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी, क्षेत्र में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देश पर बुधवार को पीएम श्री एयर एंबुलेंस को अनूपपुर के एकलव्य विद्यालय मैदान पर उतारा गया। जहां जिला अस्पताल की मेडिकल टीम—डॉ. एस.आर. परस्ते, डॉ. एस.सी. रॉय, डॉ प्रवीण शर्मा, डीआर एनपी माझी, लैब टेक्नीशियन भाई लाल पटेल और अन्य विशेषज्ञों की निगरानी में मरीज को सुरक्षित एयरलिफ्ट किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलका तिवारी ने बताया कि मरीज को गंभीर किडनी फेलियर था, जिसके चलते उन्हें तुरंत उच्च स्तरीय उपचार की आवश्यकता थी। पीएम श्री एयर एंबुलेंस ने मरीज को लेकर भोपाल एम्स के लिए उड़ान भरी। उल्लेखनीय है कि पिछले पांच दिनों में यह दूसरी बार है जब अनूपपुर से किसी गंभीर मरीज को एयर एंबुलेंस से एम्स भोपाल भेजा गया है। इससे पहले 28 नवंबर को एक लकवाग्रस्त मरीज को भी इसी सेवा के जरिए एयरलिफ्ट किया गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H