हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने और पर्यटकों को त्वरित, सुगम और सुरक्षित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर भोपाल से “पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा” का शुभारंभ किया था। इसके तहत ओंकारेश्वर में शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से उज्जैन से पांच तीर्थयात्रियों का आगमन ग्राम कोठी के हेलीपैड पर हुआ। 

READ MORE: प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद, इंडिया टूर से पहले पहुंचे दरबार, भस्म आरती में हुए शामिल  

खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और मांधाता विधायक नारायण पटेल ने हेलीकॉप्टर से आने वाले सभी तीर्थयात्रियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  सृष्टि देशमुख गौड़ा, पुनासा एसडीएम पंकज वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओंकारेश्वर एवं सहायक कलेक्टर डॉ. कृष्णा सुशीर, ओंकारेश्वर नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा परिहार तथा जनपद अध्यक्ष पुनासा राव पुष्पेंद्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि पार्षदगण एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। हेलीकॉप्टर से आए 5 तीर्थ यात्रियों ने ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H